Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market news: अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.27 फीसदी पर और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.15 फीसदी पर दिख रहा है। GIFT निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे आज दिन के सपाट शुरुआत के संकेत दिख रहे हैं। नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स बुधवार को पहली बार 20,000 पर पहुंच गया

अपडेटेड Dec 12, 2024 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : प्रमुख मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले डॉलर सूचकांक में बढ़त दिख रही है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.52 के स्तर पर दिख रहा है

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 12 दिसंबर को सपाट से सकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी आज सुबह 24,751 के आसपास कारोबार करते हुए कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 10 दिसंबर को भारी उठापटक वाले कारोबारी सत्र में सपाट नोट पर बंद हुए थे। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1.59 अंक बढ़कर 81,510.05 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 8.95 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 24,610.05 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत, क्रूड में 2% का उछाल


भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले-जुले हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। FIIs की कैश और F&O दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन अमेरिका में टेक शेयरों में जोरदार तेजी आई है। कल नैस्डैक पहली बार 20 हजार के पार जाता दिखा। लेकिन क्रूड में 2 फीसदी का उछाल बाजार का मूड बिगाड़ सकता है।

एल्युमिनियम हो सकते हैं सस्ते

नाल्को और हिंडाल्को के लिए आज अच्छी खबर है। घरेलू एल्युमिनियम इंडस्ट्री को आने वाले बजट में बड़ी राहत मिल सकती है। कच्चे माल पर इंपोर्ट ड्यूटी घट सकती है।

नुवामा वेल्थ में आज ब्लॉक डील संभव, न्यूलैंड लैब्स में भी ब्लॉक डील

E00NUVAMA WEALTH में आज ब्लॉक डील के जरिए Edelweiss Group करीब 7 फीसदी हिस्सा बेच सकता है। 6800 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर 1700 करोड़ रुपए के बड़े सौदे संभव हैं। वहीं Neuland Labs में भी ब्लॉक डील हो सकती है। Smallcap World Fund 747 करोड़ रुपये में अपनी पूरी 3.8% हिस्सेदारी बेचेगा।

सोमवार को डिविडेंड पर वेदांता की बोर्ड बैठक

वेदांता की सोमवार को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में मौजूदा वित्त वर्ष के चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार होगा। अब तक कंपनी 35 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है।

आज आएंगे CPI, IIP के आंकड़े

आज नवंबर के रिटेल महंगाई के आंकड़े आएंगे। CNBC TV18 के अनुमान के मुताबिक पिछले महीने के 6.21 फीसदी मुकाबले महंगाई की रफ्तार 5.5 फीसदी रह सकती है। वहीं अक्टूबर में IIP ग्रोथ 3.5 फीसदी रह सकती है।

गिफ्ट निफ्टी

GIFT निफ्टी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे आज दिन के सपाट शुरुआत के संकेत दिख रहे हैं। निफ्टी फ्यूचर्स 24,751 के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल GIFT निफ्टी 24,735.50 के स्तर पर लगभग पूरी तरह सपाट दिख रहा है।

एशियाई बाजार

एशियाई बाजारों में तेजी है। निक्केई में 1.29 फीसदी की तेजी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेटटाइम्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान के बाजार में 0.95 फीसदी की मजबूती दिख रही है। कोस्पी में 0.60 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। शांघाई कंपोजिट में भी 0.22 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

अमेरिकी बाजार

नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स बुधवार को पहली बार 20,000 पर पहुंच गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर उत्साह और ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीदों ने टेक्नोलॉजी शेयरों में जोश भर दिया। कल डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.82 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट भी 1.77 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Trade setup for today : बाजार का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव, मौजूदा कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी में आएगी तेजी

यूएस बॉन्ड यील्ड

अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.27 फीसदी पर और 2-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4.15 फीसदी पर दिख रहा है।

डॉलर इंडेक्स सपाट

प्रमुख मुद्राओं के बास्केट के मुकाबले डॉलर सूचकांक में बढ़त दिख रही है। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 106.52 के स्तर पर दिख रहा है।

फंड एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 11 दिसंबर को नेट सेलर रहे, क्योंकि उन्होंने 1012 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2,007.85 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।