Get App

Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, इन 5 सेक्टर्स को लग सकता है सबसे बड़ा झटका

Trump Tariffs on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा टैरिफ झटका दिया है। ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले भारत पर 25% टैरिफ और एक्स्ट्रा पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत को अमेरिका का "दोस्त" बताया लेकिन साथ में यह भी कहा कि भारत को अब रूस से सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदने की वजह से 25% टैरिफ के साथ अतिरिक्त पेनाल्टी का भी सामना करना पड़ेगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 7:34 PM
Trump Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, इन 5 सेक्टर्स को लग सकता है सबसे बड़ा झटका
Trump Tariffs: भारत के लिए अमेरिका सबसे बड़ा जेनेरिक दवा मार्केट है

Trump Tariffs on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा टैरिफ झटका दिया है। ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले भारत पर 25% टैरिफ और एक्स्ट्रा पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत को अमेरिका का "दोस्त" बताया लेकिन साथ में यह भी कहा कि भारत को अब रूस से सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदने की वजह से 25% टैरिफ के साथ अतिरिक्त पेनाल्टी का भी सामना करना पड़ेगा। हालांकि, ट्रंप ने अभी ये साफ नहीं किया है कि यह अतिरिक्त पेनल्टी कितनी होगी।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा, "याद रखें, भारत हमारा दोस्त है, लेकिन सालों से हम उनके साथ बहुत कम व्यापार कर पाए है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे कठोर और आपत्तिजनक गैर-आर्थिक व्यापारिक बाधाएं हैं।" ट्रंप के इस टैरिफ बम के बाद निवेशक अब सांसे थामकर कल यानी 31 जुलाई के शेयर बाजार के कारोबार की इंतजार कर रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि अमेरिका वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार था। इस दौरान अमेरिका भारत के कुल एक्सपोर्ट में 18%, इंपोर्ट में 6.22% और द्विपक्षीय व्यापार में 10.73% की हिस्सेदारी रखता था। ऐसे में अब सवाल यह है कि इस नए टैरिफ का असर किन भारतीय सेक्टरों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा? मनीकंट्रोल ने ऐसे पांच सेक्टर्स की पहचान की है, जिन पर ट्रंप के टैरिफ ऐलान का सबसे अधिक असर दिखाई दे सकता है।

1. टेक्सटाइल और अपैरल्स (Textiles and Apparel)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें