Trump Tariffs on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बड़ा टैरिफ झटका दिया है। ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले भारत पर 25% टैरिफ और एक्स्ट्रा पेनाल्टी लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर भारत को अमेरिका का "दोस्त" बताया लेकिन साथ में यह भी कहा कि भारत को अब रूस से सैन्य उपकरण और क्रूड ऑयल खरीदने की वजह से 25% टैरिफ के साथ अतिरिक्त पेनाल्टी का भी सामना करना पड़ेगा। हालांकि, ट्रंप ने अभी ये साफ नहीं किया है कि यह अतिरिक्त पेनल्टी कितनी होगी।