Dr Reddy's Share Price: डॉ रेड्डीज के API प्लांट को USFDA से मिलीं 7 आपत्तियां, कल स्टॉक में दिख सकता है एक्शन

Dr Reddy’s Laboratories ने कहा कि हमें 7 आपत्तियों के साथ कंपनी को एक फॉर्म 483 जारी किया गया है। इसका हम निर्धारित समयसीमा के भीतर जवाब देंगे

अपडेटेड Nov 20, 2024 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Dr Reddy’s Laboratories ने कहा कि हमें 7 आपत्तियों के साथ कंपनी को एक फॉर्म 483 जारी किया गया है। इसका हम निर्धारित समयसीमा के भीतर जवाब देंगे

Dr Reddy’s Laboratories Share Price: डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr Reddy’s Laboratories Ltd) ने मंगलवार 19 नवंबर को बोलाराम, हैदराबाद में अपनी एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी (CTO-2) में यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) द्वारा गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (GMP) निरीक्षण पूरा करने का ऐलान किया। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा, "आपको सूचित किया जाता है कि यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने आज बोलाराम, हैदराबाद में हमारी एपीआई मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी (CTO-2) में GMP निरीक्षण पूरा कर लिया है।"

13 नवंबर से 19 नवंबर, 2024 तक आयोजित निरीक्षण, सात आपत्तियों वाले फॉर्म 483 जारी करने के साथ संपन्न हुआ। Dr Reddy’s ने रेगुलेटरी आवश्यकताओं का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कहा कि कंपनी निर्धारित समयसीमा के भीतर इन आपत्तियों पर अपना जवाब देगी। लेकिन माना जा रहा है आपत्तियां मिलने से कल बाजार खुलने पर स्टॉक में एक्शन दिख सकता है।

इसमें कहा गया है, "निरीक्षण 13 नवंबर, 2024 से 19 नवंबर, 2024 तक किया गया था। हमें 7 आपत्तियों के साथ कंपनी को एक फॉर्म 483 जारी किया गया है। इसका हम निर्धारित समयसीमा के भीतर निवारण करेंगे।"


Aditya Birla Capital Share Price: आदित्य बिड़ला कैपिटल ने आदित्य बिड़ला कैपिटल डिजिटल में किया 100 करोड़ का निवेश

फॉर्म 483 क्या है?

फॉर्म 483 निरीक्षण के दौरान की गई आपत्तियों की एक सूची है। ये निरीक्षण पूरा होने के बाद USFDA निरीक्षकों द्वारा जारी किया जाता है। इसके तहत क्लोजिंग कॉन्फरेंस के दौरान निरीक्षक आपूर्तिकर्ता को इन आपत्तियों के बारे में बताएगा और समझाएगा। हालांकि, फॉर्म 483 सुविधा के जीएमपी अनुपालन के संबंध में FDA के अंतिम निर्धारण का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

फॉर्म 483 जारी होने के बाद, कंपनी को USFDA को इस बारे अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाता है। इसमें बताया जाता है कि कंपनी यूएसएफडीए द्वारा उठाई गई आपत्तियों को हल करने के लिए क्या कदम उठाएगी।

बीएसई पर डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयर 20.10 रुपये या 1.68% की बढ़त के साथ 1,213.45 पर बंद हुए।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Nov 20, 2024 11:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।