Credit Cards

Dr. Reddy's कर रही स्टॉक स्प्लिट की तैयारी, 27 जुलाई को सामने आएगा बोर्ड का फैसला

Dr. Reddy's Share Price: डॉ. रेड्डीज पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। हाल ही में कंपनी ने भारत में वोनोप्राजन टैबलेट के कमर्शियलाइजेशन के लिए टेकेडा फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ एक नॉन-एक्सक्लूसिव पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है। यह 10mg और 20mg में उपलब्ध होगी

अपडेटेड Jul 24, 2024 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
Dr. Reddy's का शेयर 24 जुलाई को सुबह बीएसई पर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6937 रुपये पर खुला।

Dr. Reddy's Stock Split: फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्टॉक स्प्लिट करने की तैयारी में है। प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 27 जुलाई को होने वाली है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि 5 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को स्प्लिट करने का प्रस्ताव है। इन शेयरों में अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर भी शामिल हैं। प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी के बाद कंपनी के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज का शेयर 24 जुलाई को सुबह बीएसई पर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6937 रुपये पर खुला। तुरंत ही इसने 52 सप्ताह का नया हाई 6,940.15 रुपये छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6810 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

एक साल में Dr. Reddy's शेयर 27% मजबूत


पिछले एक साल में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर की कीमत 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 26.65 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 73.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। डॉ. रेड्डीज पहली बार स्टॉक स्प्लिट कर रही है।

टाटा कंज्यूमर से लेकर HUL तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

हाल ही में टेकेडा के साथ किया है समझौता

हाल ही में कंपनी ने भारत में वोनोप्राजन टैबलेट के कमर्शियलाइजेशन के लिए टेकेडा फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ एक नॉन-एक्सक्लूसिव पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है। वोनोप्राजन एक नया, ओरली एक्टिव पोटेशियम कॉम्पिटीटिव एसिड ब्लॉकर (PCAB) है, जिसका इस्तेमाल रिफ्लक्स एसोफैगिटिस और अन्य एसिड पेप्टिक डिसऑर्डर्स के इलाज के लिए किया जाता है। डॉ. रेड्डीज अपने खुद के ट्रेडमार्क VONO™ के तहत वोनोप्राजन टैबलेट की मार्केटिंग करेगी। यह 10mg और 20mg में उपलब्ध होगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

बजट के बाद किन शेयरों से मिल सकता है स्थिर रिटर्न, क्या होनी चाहिए निवेशकों की स्ट्रैटेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।