Dr Reddy's Shares: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रॉकेट बन गए। इसकी वजह ये है कि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसकी रेटिंग अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग ऐसे समय में अपग्रेड की है जब इसकी धमाकेदार दवा Revlimid का पेटेंट अगले साल 2026 में एक्सपायर होने वाला है। इस बुलिश रुझान पर डॉ रेड्डीज के शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 4 फीसदी उछलकर 1404.60 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और आज यह 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 1374.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Dr Reddy's पर क्यों है Nuvama बुलिश?
डॉ रेड्डीज की कैंसर की दवा Revlimid का पेटेंट अगले साल 2026 में एक्सपायर होगा। यह दवा कितनी अहम है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के EBITDA में इसकी हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी थी यानी कि पेटेंट खत्म होने के बाद कंपनी की अर्निंग्स ग्रोथ को करारा झटका लग सकता है। हालांकि मैनेजमेंट इस रिस्क को कम करने के लिए काम कर रही है। नुवामा के एनालिस्ट्स का मानना गै कि कनाडा में Semaglutide और अमेरिकी में एबाटासेप्ट बॉयोसिमिलर जैसी अहम लॉन्चिंग से EBITDA में गिरावट के करीब 80 फीसदी की भरपाई हो सकती है। इसी को लेकर ही ब्रोकरेज पॉजिटिव है और 1553 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। कंपनी कनाडा में सेमाग्लूटाइड को जनवरी 2026 में लॉन्च करेगी और एबाटासेप्ट बॉयोसिमिलर अमेरिका में वित्त वर्ष 2027 में लॉन्च करेगी। ब्रोकरेज फर्म ने तो वित्त वर्ष 2027 के अर्निंग एस्टीमेट को 15 फीसदी बढ़ा दिया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 1 जनवरी 2024 को यह 1104.69 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 7 महीने में यह करीब 29 फीसदी उछलकर 21 अगस्त 2024 को 1420.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 3 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।