Ola Electric के शेयर टूटकर फिर आए IPO प्राइस से नीचे, SEBI की इस वार्निंग से निवेशकों में भगदड़

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के एक वार्निंग लेटर से इतना तगड़ा शॉक लगा कि यह आईपीओ प्राइस के नीचे आ गया। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो तो रही है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। जानिए कि सेबी ने इसे वार्निंग क्यों दिया है?

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
SEBI ने Ola Electric को इस बात के लिए वार्निंग लेटर भेजा है कि कंपनी ने स्टोर नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना के बारे में पहले स्टॉक एक्सचेंजों को नहीं बताया।

Ola Electric Share Price: इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव पड़ा कि एक बार फिर यह इश्यू प्राइस के नीचे चला गया। पिछले साल अगस्त 2024 में इसके शेयर 76 रुपये के भाव पर जारी हुए थे। आज यह इसे लेवल से नीचे फिर आ गया और इसकी वजह है बाजार नियामक सेबी का एक वार्निंग लेटर। निचले स्तर पर कुछ खरीदारी हो तो रही है लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। फिलहाल बीएसई पर यह 4.74 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी टूटकर 75.20 रुपये के भाव तक आ गया था।

Ola Electric को SEBI से क्यों मिला है वार्निंग लेटर?

ओला इलेक्ट्रिक को नियमों के उल्लंघन पर सेबी से एक एडमिनिस्ट्रेटिल वार्निंग लेटर मिला है। यह वार्निंग कंपनी के स्टोर नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताने से पहले प्रमोटर और चेयरमैन भावीश अग्रवाल की तरफ से सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से जुड़ी है। नियमों के मुताबिक लिस्टेड कंपनियों को जरूरी डिटेल्स सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंजों को देनी होती है। हालांकि ओला के प्रमोटर ने स्टोर नेटवर्क को चार गुना बढ़ाने की योजना के बारे में एक्सचेंजों को बाद में बताया।


रिकॉर्ड हाई से 52% नीचे हैं शेयर

ओला इलेक्ट्रिक के ₹76 के शेयर पिछले साल 9 अगस्त 2024 को लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद 20 अगस्त 2024 को यह 157.53 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी दोगुने से अधिक बढ़ गई थी। हालांकि फिर शेयरों पर तगड़ा दबाव बढ़ा और तीन ही महीने में यह 57 फीसदी से अधिक टूटकर यह 22 नवंबर 2024 को 66.60 रुपये पर आ गया। इस लेवल से फिर रिकवर होकर यह 100 रुपये के पार पहुंच गया था। हालांकि फिर यह फिसल गया और आज तो आईपीओ प्राइस से भी नीचे आ गया।

F&O Segment: इन 6 स्टॉक्स का भी शुरू होगा कॉल-पुट तो 16 का बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।