एनालिस्ट्स की तरफ से बाय रेटिंग मिलने के बावजूद डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। Dr Reddy's ने इस वित्त वर्ष में अपनी आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके बाद एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है।
बुधवार को कारोबार खत्म होने के आखिरी घंटों में डॉ रेड्डीज के शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखी गई और स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.18% गिरकर 4,261.00 रुपये पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली, जेफरीज और CLSA जैसे ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी का अनुमान जताया है।
मार्गन स्टैनली की क्या है राय
वहीं ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बताया कि दुनिया भर में बायोलॉजिक्स को बढ़ाने पर महत्वपूर्ण जोर दिया जा रहा है, जिसका कंपनी को फायदा होगा। ब्रोकरेज का कहना है कि आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ पर कंपनी का लक्ष्य बना हुआ है और इसका मार्जिन/RoCE का लक्ष्य भी 25 फीसदी पर बरकरार है।
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) का कहना है कि कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही है और नए मौके खोज रही है। जेफरीज ने एक नोट में कहा, "कंपनी ने इनवेस्टर्स डे के दिन 25% के EBITDA/RoCE के लक्ष्य को बरकरार रखने पर जोर दिया और उन योजनाओं को भी बताया जो उसे ये लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी।"
इन तीनों विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों को क्या रेटिंग दी और इसके लिए क्या टारगेट प्राइस दिया है, इसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-
बता दें कि डॉ रेड्डीज के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि ये अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।