Credit Cards

इस फार्मा कंपनी के शेयरों में इस साल आई 12% की गिरावट, 3 ब्रोकरेज फर्मों ने कहा- 'यही खरीदारी का सही समय'

मॉर्गन स्टैनली, जेफरीज और CLSA जैसे ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है

अपडेटेड Jun 22, 2022 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
डॉ रेड्डीज के शेयर बुधवार को NSE पर 0.18% गिरकर 4,261.00 रुपये पर बंद हुए

एनालिस्ट्स की तरफ से बाय रेटिंग मिलने के बावजूद डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। Dr Reddy's ने इस वित्त वर्ष में अपनी आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ की उम्मीद जताई है। इसके बाद एनालिस्ट्स ने कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 18-22 फीसदी की उछाल की संभावना जताई है।

बुधवार को कारोबार खत्म होने के आखिरी घंटों में डॉ रेड्डीज के शेयरों में थोड़ी रिकवरी देखी गई और स्टॉक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.18% गिरकर 4,261.00 रुपये पर बंद हुआ। मॉर्गन स्टैनली, जेफरीज और CLSA जैसे ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों में तेजी का अनुमान जताया है।

मार्गन स्टैनली की क्या है राय

मार्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को उम्मीद है कि कंपनी की आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ जारी रहेगी। इसमें सबसे अधिक ग्रोथ कंपनी के कोर बिजनेस में दर्ज होने की उम्मीद है। मार्गन स्टैनली का मानना है कि साल 2017 में रही कंपनी की कुल बिक्री का करीब 15 फीसदी इस साल कोर बिजनेस से आने की उम्मीद है। साथ ही ब्रोकरेज ने डॉ रेड्डीज के कैपिटल एलोकेशन प्लान पर भी भरोसा जताया है।


यह भी पढ़ें- हर तीन साल में पैसा दोगुना, कमाल का है इन पेंट कंपनियों के शेयरों का रिटर्न

CLSA की क्या है राय?

वहीं ब्रोकरेज फर्म CLSA ने बताया कि दुनिया भर में बायोलॉजिक्स को बढ़ाने पर महत्वपूर्ण जोर दिया जा रहा है, जिसका कंपनी को फायदा होगा। ब्रोकरेज का कहना है कि आमदनी में दोहरे अंकों में ग्रोथ पर कंपनी का लक्ष्य बना हुआ है और इसका मार्जिन/RoCE का लक्ष्य भी 25 फीसदी पर बरकरार है।

जेफरीज की क्या है राय?

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) का कहना है कि कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार करने की योजना बना रही है और नए मौके खोज रही है। जेफरीज ने एक नोट में कहा, "कंपनी ने इनवेस्टर्स डे के दिन 25% के EBITDA/RoCE के लक्ष्य को बरकरार रखने पर जोर दिया और उन योजनाओं को भी बताया जो उसे ये लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी।"

इन तीनों विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने डॉ रेड्डीज के शेयरों को क्या रेटिंग दी और इसके लिए क्या टारगेट प्राइस दिया है, इसे आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं-

ब्रोकरेज फर्म रेटिंग टारगेट प्राइस (रुपये में)
मार्गन स्टैनली ओवरवेट 5,099
CLSA BUY 4,950
जेफरीज BUY 5,036

बता दें कि डॉ रेड्डीज के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 12 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जबकि ये अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 22, 2022 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।