अगर आप Sure Shot यानी पक्का रिटर्न चाहते हैं तो पेंट कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। पिछले कई सालों से इन कंपनियों के शेयरों ने इनवेस्टर्स का पैसा कई गुना किया है। इनमें Asian Paints, Berger Paints और Kansai Paints शामिल हैं। मनीकंट्रोल के एनालिसिस से यह जानकारी मिली है।
एनालिसिस से पता चला है कि पिछले 15 साल (जून 2007-जून 2022) में इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर करीब हर तीन साल में पैसा दोगुना हो गया है। यह नतीजा पिछले 15 साल में इन कंपनियों के शेयरों के रोलिंग रिटर्न के आधार पर निकाला गया है।
रोलिंग रिटर्न एक निश्चित समय में किसी कंपनी के शेयर के रिटर्न का पता लगाने का एक तरीका है। इन्हें दूसरे तरीकों के मुकाबले ज्यादा सटीक माना जाता है। डेटा से पता चलता है कि इन तीन कंपनियों में Bergers paints के शेयरों का तीन साल का रोलिंग रिटर्न सबसे ज्यादा रहा है। 3,716 दिनों में से 2,470 दिन यानी करीब 70 फीसदी टाइम इस शेयर का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है।
Asian Paints के मामले में यह 60 फीसदी रहा है, जबिक Kansai Nerolac Paints के मामले में यह करीब 50 फीसदी रहा है। अगर हम पूरे 15 साल के रिटर्न की बात करें तो बर्जर पेंट्स ने 3,244 फीसदी रिटर्न दिया है। Asian Paints का रिटर्न 15 साल में 3,038 फीसदी रहा है। Kansai Nerolac Paints का रिटर्न 1,006 फीसदी रहा है। इस दौरान Nifty 261 फीसदी चढ़ा है।
पिछले 15 साल में पेंट इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है। कई नई कंपनियां बाजार में आई है। इसके चलते इन तीन पड़ी कंपनियों के बाजार हिस्सेदारी में गिरावट आई है। हाई इनपुट कॉस्ट की वजह से कंपनियों के प्रॉफिट-मार्जिन पर दबाव भी बढ़ा है।
मनीकंट्रोल के SWOT एनालिसिस के मुताबिक, Asian Paints और Kansai Nerolac थोड़े कमजोर दिखते हैं, जबिक Berger Paints में कमजोरी के मुकाबले ताकत दिखती है।
बुधवार को एशियन पेंट्स के शेयर में कमजोरी दिखी। एनएसई पर यह दोपहर बाद 0.76 फीसदी गिरकर 2,658 रुपये पर चल रहा था। बाजार में गिरावट की मार इस शेयर पर भी पड़ी है। इस साल इस शेयर में 22 फीसदी गिरावट आई है।
Kansai Nerolac का शेयर 0.37 फीसदी गिरकर दोपहर बाद 373 रुपये पर चल रहा था। इस साल यह शेयर 37 फीसदी से ज्यादा गिरा है। बुधवार को बर्जर पेंट्स का शेयर 0.64 फीसदी गिरकर 580 रुपये पर चल रहा था। इस साल यह शेयर 25 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है।