Get App

DreamFolks Shares: दो दिन में शेयर 16% टूटा, इस कारण बेचने की लगी होड़, कंपनी को देनी पड़ी सफाई

DreamFolks Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज 20 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी ने एक स्पष्टीकरण में साफ किया है कि उसने अपने किसी भी क्लाइंट को नहीं खोया है। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों की चिंता अभी भी कम नहीं हुई है। कंपनी के शेयर आज 20 जून को कारोबार के दौरान 5% तक लुढ़ककर 220.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 3:06 PM
DreamFolks Shares: दो दिन में शेयर 16% टूटा, इस कारण बेचने की लगी होड़, कंपनी को देनी पड़ी सफाई
DreamFolks Shares: कंपनी ने क्लाइंट खोने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है

DreamFolks Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज 20 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी ने एक स्पष्टीकरण में साफ किया है कि उसने अपने किसी भी क्लाइंट को नहीं खोया है। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों की चिंता अभी भी कम नहीं हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार 19 जून को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि ICICI बैंक, Axis बैंक और Mastercard जैसी बड़ी भारतीय बैंकिंग और कार्ड नेटवर्क कंपनियां ड्रीमफोक्स के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने पर विचार कर रही है। इसकी जगह अब ये कंपनिया खुद एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटरों से सीधे करार करने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि बाकी कंपनियां भी इसी राह पर चल सकती हैं।

हालांकि कंपनी ने इन मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन किया है। ड्रीमफोक्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया "कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर बातचीत एक नियमित बिजनेस प्रक्रिया का एक हिस्सा है, जो ग्राहकों के साथ सालाना की जाती है और इसका कथित समाचार से कोई संबंध नहीं है। हमारे सभी पार्टर्नस के साथ हमारे संबंध मजबूत और पूरी तरह से बरकरार हैं। हम 50 से अधिक ग्राहकों के साथ मिलकर काम करते हैं। इन सभी के साथ हमारा 5 साल का मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (MSA) हैं, जिसमें हर साल कीमत में बदलाव होता है। यह बिजनेस प्रैक्टिस कंपनी की स्थापना के समय से ही चल रहा है।"

हालांकि इस सफाई के बावजूद कंपनी के शेयर आज 20 जून को कारोबार के दौरान 5% तक लुढ़ककर 220.30 रुपये के भाव पर पहुंच गए। पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयर करीब 16% तक टूट चुके हैं। कंपनी का 52-सप्ताह का निचला स्तर 209 रुपये है। वहीं इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 522 रुपये है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज का मार्केट कैप लगभग 1,211 करोड़ रुपये है।

कंपनी का नाम पहली बार विवाद में तब आया जब 22 सितंबर 2024 को ड्रीमफोक्स की सेवाओं में "अस्थायी रुकावट" आई थी, जिसके चलते बैंकों और कार्ड नेटवर्क्स के हजारों ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में परेशानी हुई थी। हालांकि कंपनी ने अगले ही दिन समस्या को सुलझा लिया था, लेकिन इस घटना ने बैंकों और कार्ड कंपनियों को वैकल्पिक साझेदारों की तलाश करने पर मजबूर कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें