DreamFolks Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज 20 जून को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कंपनी ने एक स्पष्टीकरण में साफ किया है कि उसने अपने किसी भी क्लाइंट को नहीं खोया है। हालांकि इसके बावजूद निवेशकों की चिंता अभी भी कम नहीं हुई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार 19 जून को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि ICICI बैंक, Axis बैंक और Mastercard जैसी बड़ी भारतीय बैंकिंग और कार्ड नेटवर्क कंपनियां ड्रीमफोक्स के साथ अपनी साझेदारी खत्म करने पर विचार कर रही है। इसकी जगह अब ये कंपनिया खुद एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटरों से सीधे करार करने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि बाकी कंपनियां भी इसी राह पर चल सकती हैं।
