Credit Cards

Sensex Rejig: सेंसेक्स में आज 20 जून से बड़ा बदलाव, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडेक्स में होगी एंट्री, ये 2 शेयर हो जाएंगे बाहर

Sensex Rejig: भारतीय शेयर बाजार के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में आज 20 जून से बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd) को आज से सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर इनकी जगह ट्रेंट लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर में शामिल किया जाएगा

अपडेटेड Jun 20, 2025 पर 1:10 PM
Story continues below Advertisement
Sensex Rejig: अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का सेंसेक्स इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है

Sensex Rejig: भारतीय शेयर बाजार के सबसे प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स-30 में आज 20 जून से बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। इस बदलाव के तहत दो कंपनियों के शेयरों को आज की तारीख से सेंसेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। वहीं इनकी जगह दो नए शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। जिन शेयरों को सेंसेक्स से बाहर किया जा रहा है, उनमें FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) और प्राइवेट सेक्टर के बैंक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank Ltd) के शेयर शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर इनकी जगह रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd) और सरकारी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd) को 30 शेयरों वाले इस बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव से ट्रेंट के शेयर में करीब 33 करोड़ डॉलर (लगभग 2,750 करोड़ रुपये) और BEL के शेयर में 37.8 करोड़ (करीब 3,150 करोड़ रुपये) का निवेश आता हुआ दिख सकता है। इसके उलट, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक से क्रमशः 23 करोड़ डॉलर और 14.5 करोड़ डॉलर के निवेश बाहर जा सकते हैं। ये आंकड़े नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने साझा किए हैं।


नुवामा रिसर्च के मुताबिक, "ऐतिहासिक रूप से देखा गया है कि सेंसेक्स में शामिल होने वाले स्टॉक्स में उसी दिन भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। इस बार भी ऐसा ही हो सकता है।"

इसके अलावा, अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) इकलौता ऐसा स्टॉक है जिसका सेंसेक्स इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की संभावना है। वेटेज बढ़ने से इस शयेर में 40 लाख डॉलर का नया निवेश आ सकता है। वहीं दूसरी ओर, बड़े शेयर जैसे कि HDFC बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, लार्सन एंड टुब्रो (L&T), आईटीसी (ITC), टीसीएस (TCS), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एसबीआई (SBI) में वेटेज कम होने के कारण कुल 24.9 करोड़ डॉलर की निकासी संभावित है।

सेंसेक्स के अलावा BSE 100 इंडेक्स में भी बदलाव होगा, जहां डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), कोफोर्ज (Coforge) और इंडस टावर्स (Indus Towers) को शामिल किया जाएगा। इसके बदले में भारत फोर्ज (Bharat Forge), डॉबर इंडिया (Dabur India) और सीमेंस (Siemens) इंडेक्स से बाहर किए जाएंगे।

वहीं, BSE Sensex 50 में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) और श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) की एंट्री होगी। जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयर बाहर होंगे। इसके मुताबिक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), कोफोर्ज (Coforge), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और इंडस टावर्स (Indus Towers) को BSE Sensex Next 50 में शामिल किया जाएगा। जबकि दूसरी ओर इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डॉबर इंडिया और सीमेंस इंडेक्स से बाहर जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Share Markets: शेयर बाजार में इन 8 वजहों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 800 अंक उछला, निफ्टी 25000 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।