DreamFolks Services Shares: एयरपोर्ट सर्विसेज एग्रीगेटर ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर आज 17 सितंबर को कारोबार शुरू होते ही 5% गिरकर अपने लोअर सर्किट पर आ गए। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी घरेलू एयरपोर्ट लाउंज बिजनेस से तुरंत प्रभाव से बाहर निकलने का ऐलान किया है। ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने मंगलवार 16 सितंबर को बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी थी।
कंपनी ने बताया कि अब उसके क्लाइंट्स को घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि, दूसरी घरेलू सेवाएं और ग्लोबल लाउंज बिजनेस पहले की तरह जारी रहेगा। कंपनी ने साफ किया कि यह फैसला उसके कारोबार पर असर डाल सकता है। साथ ही उसने यह भी जानकारी दी कि क्लाइंट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट्स अभी भी एक्टिव हैं और नए कस्टमर वैल्यू प्रपोजिशसं पर बातचीत चल रही है।
यह कदम ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले कई ट्रैवल फूड सर्विसेज ने ड्रीमफोक्स के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था। ड्रीमफोक्स कई बैंकों और नेटवर्क्स के लिए एयरपोर्टों पर लाउंज एक्सेस की सुविधा उपलब्ध करा रहा था। इससे पहले 29 अगस्त को अदाणी डिजिटल, सेमोलिना किचन और एंकाल्म हॉस्पिटैलिटी ने भी कुछ सेवाओं को बंद करने का इरादा जताया था।
ड्रीमफोक्स की CMD लिबरथा पीटर कल्लट ने हाल ही में CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि एयरपोर्ट ऑपरेटर्स उनके क्लाइंट्स पर दबाव डाल रहे हैं ताकि वे मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर निकलें। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी को अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण के ऑफर मिले हैं।
उनके बयान के एक दिन बाद अदाणी एयरपोर्ट्स के सीईओ ने लिंक्डइन पर पोस्ट करते हुए कहा था कि अब एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए बिचौलियों की जरूरत नहीं है और यह सुविधा सीधे एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के जरिए दी जा सकती है।
शुरुआती कारोबार में ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर 5% गिरकर 131 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का स्टॉक पिछले कुछ महीनों में 40% से ज्यादा गिर चुका है, खासकर तब से जब पहली बार टेंडर कैंसिलेशन की खबर सामने आई थी।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।