Get App

9 दिन में 50% तक चढ़ गए ड्रोन कंपनियों के शेयर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़े ऑर्डर मिलने की है उम्मीद

Drone Stocks: 8 मई से मंगलवार 20 मई तक कुल 9 कारोबारी दिन बीत चुके हैं। इन 9 दिनों में आइडियाफोर्ड टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology), पारस डिफेंस (Paras Defence), जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और DCM श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में 8% से लेकर 50% तक की बढ़त दर्ज की गई है।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 11:35 AM
9 दिन में 50% तक चढ़ गए ड्रोन कंपनियों के शेयर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़े ऑर्डर मिलने की है उम्मीद
Drone Stocks: डिफेंस शेयरों में यह तेजी ड्रोन और हाई-टेक डिफेंस उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए आई है

Drone Stocks: ड्रोन और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यह तेजी पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई है। 7 मई के बाद से मंगलवार 20 मई तक कुल 9 कारोबारी दिन बीत चुके हैं। इन 9 दिनों में आइडियाफोर्ड टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology), पारस डिफेंस (Paras Defence), जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और DCM श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में 8% से लेकर 50% तक की बढ़त दर्ज की गई है।

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह तेजी "नए युग की युद्ध नीति" के तहत ड्रोन और हाई-टेक डिफेंस उपकरणों की बढ़ती मांग को देखते हुए आई है। DSP म्यूचुअल फंड के हेड ऑफ इक्विटीज, विनीत सांब्रे ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ बातचीत में कहा, "डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों की यह तेजी मजबूत ऑर्डर बुक की उम्मीदों और नए ऑर्डर के ऐलानों से आई है। हालांकि व्यापक आर्थिक माहौल को लेकर अनिश्चितता के चलते कॉरपोरेट कमेंट्री अभी भी मौन बनी हुई है। साथ ही, डिफेंस सेक्टर में प्रोजेक्ट्स का एक्जिक्यूशन साइकल लंबा होता है।"

भारत के डिफेंस सेक्टर्स में हाल के वर्षों में जबरदस्त मैच्योरिटी आई है। विभिन्न प्लेटफार्मों और डोमेन में अब स्वदेशी तकनीकों का प्रभावी रूप से एकीकरण हुआ है, फिर चाहे वह ड्रोन वॉरफेयर, लेयर्ड एयर डिफेंस या इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर हो। पाकिस्तान के साथ हालिया सीमा तनाव में भारतीय सेना की ऑपरेशनल तत्परता और तकनीकी दक्षता को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक सराहना मिली है।

एनालिस्ट्स की राय, ‘न्यू नॉर्मल’ में तैयार हैं कंपनियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें