Drone Stocks: ड्रोन और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। यह तेजी पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आई है। 7 मई के बाद से मंगलवार 20 मई तक कुल 9 कारोबारी दिन बीत चुके हैं। इन 9 दिनों में आइडियाफोर्ड टेक्नोलॉजी (IdeaForge Technology), पारस डिफेंस (Paras Defence), जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और DCM श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में 8% से लेकर 50% तक की बढ़त दर्ज की गई है।