Get App

Russia-Ukraine संकट के चलते बाजार करीब 2000 अंक टूटा, सुरक्षित निवेश के लिए उठाएं ये 5 कदम

बाजार में भारी उथल-पुथल के दौर में सोने में निवेश करना एक सुरक्षित निवेश विकल्प हो सकता है ऐसे में अपने पोर्टफोलियो का 5-7 फीसदी हिस्सा सोनें में जरुर लगाएं.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2022 पर 12:36 PM
Russia-Ukraine संकट के चलते बाजार करीब 2000 अंक टूटा, सुरक्षित निवेश के लिए उठाएं ये 5 कदम
वर्तमान उतार-चढ़ाव का फायदा लेने के लिए एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश करना बेहतर विकल्प होगा

यूक्रेन पर रूसी हमले शुरु हो गए हैं। यूक्रेन के अलग -अलग शहरों में बम धमाके सुनने को मिले हैं। इस खबर के चलते घरेलू बाजार में शुरुआती कारोबार में आज बीएसई सेंसेक्स 1800 अंक तक टूट गया। बाजार करीब 18 महीनों की जोरदार रैली के बाद पिछले अक्टूबर से ही काफी वॉलैटाइल हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में काफी तेज गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज सुबह के कारोबार में 55,000 के आसपास चक्कर लगा रहा था। एक निवेशक के तौर पर आप अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए काफी चिंतित होंगे। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके पता रहे हैं जिसमें आप अपने निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं।

SIPs ना करें बंद

आप दूसरा कुछ भी करें लेकिन अपना systematic investment plans (एसआईपी) ना बंद करें। बाजार की इस वॉलैटिलिटी में एसआईपी जारी रखना अच्छी रणनीति होती है। IDFC Mutual Fund के एक स्टडी से निकलकर आया है जिन निवेशकों ने कोविड -19 मार्केट क्रैश के शुरुआत में अपनी एसआईपी कायम रखी और जिन्होंने यह एसआईपी 2-3 साल कायम रखी उनको ऐसे लोगों की तुलना में ज्यादा फायदा हुआ है जिन्होंने घबराहट में मैच्योरिटी के पहले अपनी एसआईपी बंद कर दी।

Emkay Wealth के जोसेफ थॉमस का कहना है कि रूस- यूक्रेन का तनाव हो या कच्चे तेल की ऊंची कीमते ये लंबे समय तक नहीं बनी रहने वाले ऐसे में वर्तमान उतार-चढ़ाव का फायदा लेने के लिए एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंडों में निवेश करना बेहतर विकल्प होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें