Stock market : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1500 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 20 फीसदी फिसला नीचे आया है। IT, रियल्टी, फाइनेंस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। ये चारों सेक्टर इंडेक्स तीन से चार फीसदी तक उछले हैं। ऑटो, सरकारी बैंक और FMCG में भी रौनक है। वहीं अमेरिका में ट्रंप के नए ऑर्डर के बाद दवाएं सस्ती होने की आशंका से फार्मा इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है।
आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत होगी। इस बीच सेना ने कहा है की ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे। कल रात बॉर्डर एरिया में शांति दिखी। इधर देश में 32 एयरपोर्ट के संचालन को फिर से मंजूरी मिल गई। NOTAMs यानी Notices to Airmen के आदेश वापस ले लिए गए है।
ऐसे हालात में बाजार पर बात करते हुए कोटक AMC के नीलेश शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने काफी मैच्योरिटी दिखाई इससे निवेशकों के मन में भारत की वैल्यू बढ़ेगी। बड़े निवेशक अब भारत का रूख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक बड़ा लीडर बनकर उभर रहा है। लेकिन डिफेंस में निवेश करते समय वैल्युएशन पर ध्यान जरूर दें। तमाम डिफेंस शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कुछ बढ़ा-चढ़ा कर नहीं बताया है। भारत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैक्ट दिखाए हैं। डिफेंस शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है। डिफेंस में निवेश करते समय वैल्यूएशन पर ध्यान दें। IT सेक्टर में अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है। IT सेक्टर में अभी ज्यादा गिरावट नहीं होगी। सेक्टर में ग्रोथ और ऑर्डर की स्थिति साफ नहीं है। IA की वजह से मिडकैप IT में ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है। लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप IT आउटपरफॉर्म करेंगे।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।