बृजेश भाटिया, डिफाइंनएज
बृजेश भाटिया, डिफाइंनएज
बाजार में 30 दिनों की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स India Vix, 12 मई को बाजार खुलने के बाद तेजी से ठंडा होता दिखा। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स में शुरुआती कारोबार में 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। भारत और पाकिस्तान बीच तनाव में तेजी से बढ़त के बाद सप्ताहांत में दोनों देशों के युद्धविराम पर सहमत होने और इसके लिए DGMO स्तर बात करने के लिए तैयार होने के बाद पश्चिमी सीमाओं पर शांति लौटती दिखी।
ट्रेडर और निवेशक निकट की अवधि में सतर्कता बरतते दिख सकते हैं भले ही लॉन्ग टर्म की संभावनाएं अच्छी हैं। गैप अप स्टार्ट के बाद, निफ्टी 50 चार्ट हमें बाजार की दशा और दिशा के बारे में क्या बताता है? आइए इस पर नजर डालें -
हेइकिन आशी चार्ट (Heikin Ashi charts) वौलैटिलिटी को कम करते हुए निफ्टी के प्राइस एक्शन की साफ स्थिति दिखाता है। पारंपरागत कैंडलस्टिक चार्ट के विपरीत,ये चार्ट मॉडीफाइड फॉर्म्यूले का इस्तेमाल करते हैं जो ज्यादा बेहतर कैंडल बनाने के लिए प्राइस डेटा का औसत निकालता है। 100-वीक एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (100WEMA) चैनल दो आंकड़ों - 100-WEMA हाई और लो का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। इससे संभावित सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तरों की पहचान करने में आसानी होती है।
पिछले 18 सालों में, निफ्टी 50 इंडेक्स केवल दो बार 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। एक बार 2008 में ग्लोबल फाइनेंशियल संकट के दौरान इसमें 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। उसके बाद 2020 में COVID-19 के दौरान भी इतनी बड़ी गिराव देखने को मिली थी। हर मामले में, 100-WEMA चैनल ने भरोसेमंद तरीके से सपोर्ट के रूप में काम किया है। इसका मतलब है कि यह एक ऐसा जोन है जहां कीमतें फिर से वापसी करती हैं।
वर्तमान चार्ट पर फोकस करें तो पता चलता है कि निफ्टी में अप्रैल 2025 में तेज गिरावट आई। वर्तमान गिरावट में निफ्टी ने 100-WEMA चैनल पर सपोर्ट हासिल किया और मजबूती से ऊपर की तरफ वापसी की। इससे इस जोन में मजबूत सपोर्ट की संभावना को मजबूती मिली है।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तेज बढ़त और उसके बाद उतनी ही तेजी से हुए युद्ध विराम के कारण पैदा हुई अनिश्चितता के बावजूद, तकनीकी संकेत बताते हैं कि बाजार में तेजी से रिकवरी की संभावना है। 23,800 के ब्रेकआउट लेवल पर निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट है। इसके साथ ही 22,599 और 21,867 के बीच स्थिति 100-WEMA चैनल निफ्टी को एडिशनल सपोर्ट भी दे रहा है।
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
दिलचस्प बात यह है कि पिछले चार सप्ताहों में बुलिश हेइकिन आशी कैंडल बनी हैं। ये कैंडल हाल की गिरावट के बाद तेजी लौटने के संकेत दे रही हैं। इनसे संकेत मिल रहा है कि आगे एक बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।
आंकड़ों को देखने से ऐसा लगता है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अपने अहम सपोर्ट स्तरों को बनाए रखने के लिए अच्छी स्थिति में है और आगे बाजार में तेजी रिकवरी देखने को मिल सकती है।
नोट: इस लेख का उद्देश्य केवल रोचक चार्ट, डेटा बिंदु और अपनी राय साझा करना है। यह कोई निवेश सिफारिश नहीं है। यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
बृजेश भाटिया डिफाइंनएज ( Definedge) में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट हैं। उनके पास कैपिटल और फाइनेंशियल मार्कट का 18 सालों से अधिक का अनुभव है। इन्होंने यूटीआई, असित सी मेहता और एडलवाइस सिक्योरिटीज के साथ काम किया है
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।