Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - पिछले सोलह कारोबारी सत्रों से नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक 9 मई को नेट सेलर बन गए और उन्होंने 3,798 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 7,277 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

अपडेटेड May 12, 2025 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : शुक्रवार को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 119.07 अंक या 0.29% गिरकर 41,249.38 पर आ गया, एसएंडपी 500 4.03 अंक या 0.07% गिरकर 5,659.91 पर आ गया

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 588.80 अंक यानी 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ 24,601.05 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 1935.28 अंक यानी 2.44 फीसदी की तेजी के साथ 81,373.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी तो 603.50 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24,693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

उधर 9 मई को अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में बढ़त के साथ निफ्टी में लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही थी। 9 मई को बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई और निफ्टी 24,000 अंक से नीचे फिसल गया तथा पूरे सत्र के दौरान निगेटिव जोन में कारोबार करते हुए दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.1 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर और निफ्टी 265.80 अंक या 1.1 प्रतिशत गिरकर 24,008 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।


गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 603.50 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24,693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। यह बाजार के लिए अच्छा संकेत है।

एशियाई बाजार

सोमवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। चीन और अमेरिका ने ट्रेड वार्ता में "पर्याप्त प्रगति" की है, जिससे निवेशकों में जोखिम उठाने की इच्छा बढ़ गई है। गिफ्ट निफ्टी 603.50 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24,693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। स्ट्रेट टाइम्स आज बंद है। जबकि ताइवान का बाजार 0.77 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.55 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिकी बाजार

शुक्रवार को डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 119.07 अंक या 0.29% गिरकर 41,249.38 पर आ गया, एसएंडपी 500 4.03 अंक या 0.07% गिरकर 5,659.91 पर आ गया, तथा नैस्डैक कंपोजिट 0.78 अंक या स्थिर बढ़त के साथ 17,928.92 पर आ गया।

FII और DII फंड फ्लो

पिछले सोलह कारोबारी सत्रों से नेट बॉयर बने रहने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक 9 मई को नेट सेलर बन गए और उन्होंने 3,798 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 7,277 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

US बॉन्ड यील्ड

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका के 10-ईयर ट्रेजरी और 2-ईयर बांड यील्ड में 3 बेसिस प्वाइंट की बढ़त हुई। अमेरिका के 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड 4.4 फीसदी पर और 2-ईयर बांड यील्ड 3.92 फीसदी पर दिख रहा है।

डॉलर इंडेक्स

अमेरिका और चीन के बीच वीकेंड की बातचीत से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध की चिंता कम होने के बाद सोमवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में डॉलर में तेजी आई। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 100.52 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Market trend : 24600 से ऊपर जाने पर निफ्टी में शुरू हो सकता है तेजी का नया दौर, 25000 का स्तर जल्द ही मुमकिन

एशियन करेंसी

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई मुद्राओं में गिरावट देखने को मिली। जिसमें जापानी येन में सबसे अधिक गिरावट रही, इसके बाद इंडोनेशियाई रुपिया, थाई बाट, मलेशियाई रिंगित, ताइवान डॉलर और सिंगापुर डॉलर में गिरावट रही। हालाँकि, दक्षिण कोरियाई वोन, फिलीपीनी पेसो और चीनी रेनमिनबी में बढ़त दर्ज की गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।