Credit Cards

Market trend : 24600 से ऊपर जाने पर निफ्टी में शुरू हो सकता है तेजी का नया दौर, 25000 का स्तर जल्द ही मुमकिन

Trade setup for today : शुक्रवार के करेक्शन के बावजूद निफ्टी 23,850-24,600 के दायरे में बना हुआ है। इस दायरे के निचले छोर से नीचे निर्णायक गिरावट आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 23,600-23,500 की ओर धकेल सकती है। इसके विपरीत,अगर निफ्टी 24,600 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
Trade Setup : बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा हो गई

Market Trade setup : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण शुक्रवार 9 मई को समाप्त सप्ताह में निफ्टी में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। साप्ताहिक टाइम फ्रेम पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनी। इसके साथ ही वोलैटिलिटी इंडेक्स में बढ़त से आगे और अधिक कमजोरी का संकेत भी नजर आया। हालांकि, शुक्रवार के करेक्शन के बावजूद निफ्टी 23,850-24,600 के दायरे में बना हुआ है। इस दायरे के निचले छोर से नीचे निर्णायक गिरावट आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 23,600-23,500 की ओर धकेल सकती है। इसके विपरीत,अगर निफ्टी 24,600 से ऊपर जाने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें तेजी का नया दौर शुरू हो सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल


Image109052025

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,949, 23,895 और 23,808

पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस : 24,123, 24,177 और 24,264

बैंक निफ्टी

Image209052025

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 53,929, 54,064 और 54,283

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 53,493, 53,358 और 53,139

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 54,524-56,381

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 52,900, 51,902

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image309052025

वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 72.53 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image409052025

24,000 की स्ट्राइक पर 67.71 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

GIFT Nifty 400 अंक चढ़ा, भारत-पाकिस्तान तनाव कम होने से बाजार के जोरदार बढ़त के साथ खुलने के संकेत

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

Image509052025

बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 13.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

Image609052025

54,000 की स्ट्राइक पर 17.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

Image709052025

इंडिया VIX

Image909052025

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी को मापने वाला इंडिया VIX भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इससे तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा हो गई। वहीं, मंदड़ियों के लिए रुझान अधिक अनुकूल हो गया। इंडिया VIX 2.98 फीसदी बढ़कर 21.63 पर पहुंच गया, जो 7 अप्रैल के बाद से इसका उच्चतम क्लोजिंग लेवल है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

Image1409052025

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

30 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

Image1009052025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 30 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

73 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

Image1109052025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 73 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

57 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

Image1209052025

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 57 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

60 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

Image1309052025

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 60 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

Image809052025

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 9 मई को गिरकर 0.94 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.08 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहीं

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहीं

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।