Credit Cards

Stock in Focus: IT कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock in Focus: क्लाउड कंपनी E2E Networks को सरकार से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। कंपनी अगले एक साल तक GPU रिसोर्सेज उपलब्ध कराएगी। जानिए पूरी डिटेल।

अपडेटेड Sep 02, 2025 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
E2E Networks Limited का शेयर मंगलवार को 3.57% चढ़कर ₹2,351.10 पर बंद हुआ।

Stock in Focus: क्लाउड सॉल्यूशंस प्रोवाइडर E2E Networks Ltd को मंगलवार (2 सितंबर) को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से ₹177 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट IndiaAI Mission के तहत दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि मंत्रालय से उसे एक औपचारिक पत्र मिला है, जिसके तहत H100 SXM और H200 SXM GPU रिसोर्सेस तुरंत GNANI AI को उपलब्ध कराने होंगे। इनका इस्तेमाल भारत का फाउंडेशनल AI मॉडल तैयार करने के लिए किया जाएगा।

E2E Networks के नए ऑर्डर में क्या है?


E2E अगले 360 दिनों तक GPU रिसोर्सेज उपलब्ध कराएगी। ये कुल मिलाकर लगभग 1.3 करोड़ GPU घंटे (1,29,94,560) होंगे। GPU को एक सिंगल फैब्रिक पर InfiniBand (IB) नेटवर्क के साथ डिप्लॉय किया जाएगा।

E2E Networks का कहना है कि यह डील भारत के AI इंफ्रास्ट्रक्चर इकोसिस्टम में उसकी भूमिका को और मजबूत बनाती है। साथ ही, सरकार के AI कैपेसिटी बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।

E2E Networks का विस्तार पर भी फोकस

इससे पहले 28 अगस्त को E2E के बोर्ड ने कोयंबटूर स्थित Jarvis Labs AI Pvt Ltd के कुछ एसेट्स के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी। यह स्टार्टअप AI और डीप लर्निंग के लिए GPU क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है।

इस अधिग्रहण में कंपनी का IP, हार्डवेयर, डोमेन और कस्टमर एसेट्स शामिल हैं। इससे E2E की AI/ML ऑफरिंग्स के विस्तार की स्ट्रैटेजी को बल मिलेगा।

E2E Networks के शेयरों का हाल

E2E Networks Limited का शेयर मंगलवार को NSE पर 3.57% चढ़कर ₹2,351.10 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 8.41% चढ़ा है। वहीं, बीते 6 महीने में 25.32% का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में स्टॉक 44.58% नीचे आया है।

Auto Stocks: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बढ़ेगी GST? टाटा मोटर्स और M&M के शेयरों में गिरावट

E2E Networks का बिजनेस क्या है?

E2E Networks क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो स्टार्टअप्स, एंटरप्राइजेज और रिसर्च संगठनों को क्लाउड-बेस्ड कंप्यूटिंग, स्टोरेज और GPU सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग (HPC) प्रोजेक्ट्स के लिए सस्ते और स्केलेबल GPU क्लाउड सॉल्यूशंस देने के लिए जानी जाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।