Get App

EaseMyTrip में 31 दिसंबर को हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, Nishant Pitti की 14.21% स्टेक बेचने की तैयारी

EaseMyTrip Share: पिट्टी कथित तौर पर ₹15.6 प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस पर 50 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 3.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 17.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6042.66 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2024 पर 10:00 PM
EaseMyTrip में 31 दिसंबर को हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, Nishant Pitti की 14.21% स्टेक बेचने की तैयारी
EaseMyTrip के शेयरों में कल यानी 31 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है।

EaseMyTrip के शेयरों में कल यानी 31 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। CNBC-TV18 के सूत्रों के अनुसार को-फाउंडर निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी शेष 14.21 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹780 करोड़ की होगी। ईजी ट्रिप प्लानर के तहत संचालित ईजमाईट्रिप ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग स्पेस में एक प्रमुख कंपनी रहा है। कंपनी के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 3.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 17.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6042.66 करोड़ रुपये है।

50 करोड़ शेयर बेचेंगे निशांत पिट्टी

पिट्टी कथित तौर पर ₹15.6 प्रति यूनिट के फ्लोर प्राइस पर 50 करोड़ शेयर बेचेंगे। मनीकंट्रोल के अनुसार, इस लेनदेन में CRAFT इमर्जिंग मार्केट फंड PCC - सिटाडेल कैपिटल फंड, CRAFT इमर्जिंग मार्केट फंड PCC - एलीट कैपिटल फंड, मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स लिमिटेड, नेक्सपैक्ट लिमिटेड और एमिनेंस ग्लोबल फंड जैसे इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के भाग लेने की उम्मीद है।

यह कदम 25 सितंबर को हुए एक और ट्रांजेक्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें पिट्टी ने कंपनी की कुल शेयर कैपिटल का 14%, यानी 24.65 करोड़ शेयर बेचे थे। ये शेयर ₹37.11 से ₹38.28 प्रति यूनिट की कीमत पर बेचे गए, जिससे कुल ₹920 करोड़ की राशि प्राप्त हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें