EaseMyTrip के शेयरों में कल यानी 31 दिसंबर को बड़ी ब्लॉक डील होने वाली है। CNBC-TV18 के सूत्रों के अनुसार को-फाउंडर निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी शेष 14.21 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹780 करोड़ की होगी। ईजी ट्रिप प्लानर के तहत संचालित ईजमाईट्रिप ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग स्पेस में एक प्रमुख कंपनी रहा है। कंपनी के शेयरों में आज 30 दिसंबर को 3.33 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 17.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 6042.66 करोड़ रुपये है।