ED ने साउथ के अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 29 फिल्मी हस्तियों और इंफ्लुएंसर्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये सेलिब्रिटीज बेटिंग ऐप्स के प्रोमोशन के लिए जुए से संबंधित मामले में पहले से आरोपी हैं। अब ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज कर लिया है। ईडी की कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है। इन सेलेब्रिटीज पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से इस अवैध बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था या इसके माध्यम से लेन-देन में शामिल थे। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। ईडी अब इन सभी हस्तियों से पूछताछ कर सकती है और उनके बैंक लेन-देन की भी जांच करेगी।
शिकायत में कहा गया था कि इस स्कैम में मोटा पैसा लगा हुआ है। जब ये मामला सामने आया था तो साउथ एक्टर और हिंदी सिनेमा में विलेन की भूमिका निभाने के लिए मशहूर प्रकाश राज ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2015 में एक ऐसे विज्ञापन में काम किया था। लेकिन एक साल के अंदर ही इस डील से बाहर आ गए थे।
इनमें से ज्यादातर सेलिब्रटीज ने ये सफाई दी है कि उन्होंने सिर्फ स्किल बेस्ड गेम्स को प्रोमोट किया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी कानूनी रूप से सही ठहराया है। विजय देवरकोंडा ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ स्किल्ड बेस्ड गेम्स कंपनियों के साथ करार किए हैं।
उधर राणा दुग्गुबाती ने कहा कि उनके सारे कॉन्ट्रैक्ट 2017 में ही खत्म हो चुके हैं। जबकि, प्रकाश राज ने कहा है कि 2017 के बाद उन्होंने गेमिंग ऐप से कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है। 2021 में गलत तरीके से उनके नाम का इस्तेमाल किया गया था, जिसपर उन्होंने आपत्ति भी की थी। प्रकाश राज ने युवाओं से बेटिंग ऐप से दूर रहने की अपील भी की है।