Credit Cards

Suzlon Energy Shares: ईडी के तगड़े एक्शन पर शेयर धड़ाम, ये है पूरा मामला

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर आज ईडी की कार्रवाई का असर दिखा। ईडी ने इस पर जुर्माना लगाया है। जानिए कि ईडी ने इस पर कार्रवाई क्योें की और इसे लेकर कंपनी का क्या कहना है? जानिए मामले से जुड़ी पूरी डिटेल्स और शेयरों की स्थिति

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Suzlon Energy ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उसे 20 लाख रुपये के जुर्माने का ऑर्डर मिला है।

Suzlon Energy Share Price: विंड टर्बाईन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों पर आज ईडी की कार्रवाई का असर दिखा। ईडी ने इस पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय से अटका मामला अब जारी खत्म हुआ। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 64.22 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.42 फीसदी टूटकर 63.90 रुपये के भाव तक आ गया था। हालांकि इस महीने की बात करें तो अब तक यह डेढ़ फीसदी से अधिक पॉजिटिव में है।

Suzlon Energy पर ED ने क्यों लगाया जुर्माना?

सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि हैदराबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उसे जुर्माने का ऑर्डर मिला है। यह जुर्माना वित्तीय वर्ष 2016-17 तक कुछ शिपमेंट्स से हुए एक्सपोर्ट आमदनी की प्राप्ति में देरी से जुड़ा है। हालांकि यह मामला इसमें शामिल हुई सब्सिडियरी कंपनी सुजलॉन विंड इंटरनेशनल लिमिटेड से जुड़ा है। सुजलॉन ने कहा कि इसके साथ ही जांच एजेंसी ईडी के साथ लंबे समय से चल रहा मामला अब समाप्त हो गया है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

सुजलॉन इंडिया के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। 14 मार्च 2024 को यह 35.49 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 महीने में यह 142 फीसदी से अधिक उछलकर 12 सितंबर 2024 को 86.04 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 26 फीसदी डाउनसाइड है।

Yes Bank Shares: यस बैंक को क्यों मिले ₹161 करोड़? शेयरों में नहीं दिख रही बड़ी हलचल

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।