Credit Cards

इस Edible Oil स्टॉक ने तीन महीने में 1 लाख रुपये बना दिए 15 लाख, क्यों लगातार 58वें दिन लगा अपर सर्किट?

एडिबल/ नॉन एडिबल ऑयल, ऑयल केक और डी ऑयल केक के विनिर्माण के उद्देश्य से अम्बर प्रोटीन की स्थापना 31 दिसंबर, 1992 को हुई थी

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 2:01 PM
Story continues below Advertisement
अम्बर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार, 23 सितंबर को 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ तेजी जारी रही और शेयर 730 रुपये के स्तर पर बना हुआ है

Ambar Protein Shares : अम्बर प्रोटीन इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार, 23 सितंबर को 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ तेजी जारी रही और शेयर 730 रुपये के स्तर पर बना हुआ है, जो उसका रिकॉर्ड हाई है। वहीं उसका 52 सप्ताह का लो 13.12 रुपये है। खास बात यह है इस इस शेयर में लगातार 58वें दिन अपर सर्किट लगा हुआ है।

तीन महीने में दिया 1,500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

पिछले तीन महीने में इस एडिबल ऑयल कंपनी (edible oil company) के शेयर ने 45 रुपये के स्तर से 1,500 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है, जो उसने 23 जून, 2022 को हिट किया था। इसकी तुलना में इस दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) में 12 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है।


Tata की मेटल कंपनियों के लिए मर्जर अच्छी खबर, सिर्फ इस कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लगेगा झटका, एनालिस्ट्स को आशंका

किस बिजनेस से जुड़ी है कंपनी

एडिबल/ नॉन एडिबल ऑयल, ऑयल केक और डी ऑयल केक के विनिर्माण के उद्देश्य से अम्बर प्रोटीन की स्थापना 31 दिसंबर, 1992 को हुई थी। वर्तमान में कंपनी कॉटन सीड ऑयल की रिफाइनिंग और ट्रेडिंग, रिसेल के लिए रिफाइंड कॉटनसीड ग्राउंडनट ऑयल, रिफाइंड सनफ्लॉवर, रिफाइंड मेज ऑयल और सोयाबीन ऑयल की खरीद और पैकिंग के सेगमेंट से जुड़ी हुई है। शेयर की ट्रेडिंग इस समय XT ग्रुप के तहत हो रही है। इस ग्रुप के सभी स्टॉक सिर्फ बीएसई पर लिस्टेड होते हैं। इन कंपनियों का मार्केट कैप कम से मध्यम होता है। कुल ट्रेडिंग टर्नओवर में कम अंशदान होता है।

Reliance New Energy अमेरिकी कंपनी Caelux में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी, 1.2 करोड़ डॉलर का होगा निवेश

30 जून, 2022 तक कुल 57.5 लाख आउटस्टैंडिंग शेयर के साथ इसकी इक्विटी बेस खासा कम है। प्रमोटर्स के पास कंपनी की 74.97 फीसदी स्टेक है, जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य व्यक्तिगत शेयरहोल्डर्स (24.42 फीसदी) और अन्य (0.61 फीसदी) के पास है।

क्यों मिल रहा है शेयर को सपोर्ट

Ambar Protein ने वित्त वर्ष 22 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि बढ़ती आबादी, प्रति व्यक्ति खपत में बढ़ोतरी के कारण भारत में एडिबल ऑयल की डिमांड का आउटलुक पॉजिटिव है। इसे लाइफस्टाइल में बदलाव, बढ़ते शहरीकरण, मिडिल क्लास आबादी में बढ़ोतरी आदि के चलते भी सपोर्ट मिल रहा है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।