Credit Cards

चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें टारगेट प्राइस

Eicher Motors पर मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन लेने की राय दी। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छी कमाई हो सकती है। इसमें 78 रुपये के लेवल पर खरीदारी करें। इसमें कुछ ही दिनों में 125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। इन्होंने इसमें 59 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की राय भी दी

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Surya Roshni पर नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से 728 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में तेजी नजर आई है। ब्याज दरें PEAK OUT होने की उम्मीद में तेजी दिख रही है। सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट ऊपर निकला। निफ्टी भी 17700 के पार पहुंचा। पिछले 7 दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी करीब 5% ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा के अच्छे बिजनेस अपडे्स के बाद सरकारी बैंकों में रौनक नजर आ रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में शामिल सभी 12 बैंकों में 2-3% की तेजी देखने को मिल रही है। चढ़ते बाजार में आज बाजार में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने सन फार्मा में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इनके अलावा आशीष बहेती ने इंडिया सीमेंट पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने सूर्या रोशनी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया।

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Eicher Motors

    मानस जायसवाल ने Eicher Motors के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 3000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 78 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 125 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 59 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Sun Pharma


    राजेश पालवीय ने Sun Pharma पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Sun Pharma में 1023 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1045/1055 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1010 रुपये पर लगाएं।

    Today's Top Brokerage Calls: जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, जोमैटो हैं ब्रोकर्स के रडार पर

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः India Cements

    आशीष बहेती ने India Cements पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि India Cements में 189 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 200 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 184 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Surya Roshni

    नरेंद्र सोलंकी ने मिडकैप सेगमेंट से Surya Roshni का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Surya Roshni के स्टॉक में मिड से लॉन्ग टर्म के नजरिये से 728 रुपये के आस-पास खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 860 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।