Credit Cards

क्रैश का कहर: निफ्टी के इन 8 शेयरों ने छुआ नया 52-वीक लो, क्या अब हो पाएगी यहां से रिकवरी?

52-Week Low Stocks: निफ्टी-50 के कम से कम 8 शेयरों ने आज 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बीपीसीएल (BPCL), पावर ग्रिड (Power Grid), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) शामिल हैं

अपडेटेड Feb 28, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
52-Week Low Stocks: टीसीएस के शेयर शुक्रवार को 4% तक गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 3,457 रुपये पर आ गए

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजारों में आज 28 फरवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी-50 इंडेक्स कारोबार के दौरान करीब 450 अंकों की भारी गिरावट के साथ 22,105.15 के स्तर तक आ गया। यह इसका पिछले 9 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही निफ्टी-50 के कम से कम 8 शेयरों ने आज 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। इनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा मोटर्स (Tata Motors), बीपीसीएल (BPCL), पावर ग्रिड (Power Grid), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) शामिल हैं।

हालांकि इस गिरावट के बावजूद कई एनालिस्ट्स को इन शेयरों में 10 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक की उछाल आने की उम्मीद दिख रही है। आइए देखते हैं कि किस स्टॉक में सबसे अधिक रिटर्न की संभावना जताई जा रही है।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के शेयर शुक्रवार को 4% तक गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 3,457 रुपये पर आ गए। यह शेयर अब अपने शिखर से करीब 25% नीचे आ चुका है। शेयर को कवर करने वाले 48 एनालिस्ट्स में से 33 ने अभी भी इसे "BUY" रेटिंग दी हुई है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 29% की उछाल की संभावना जताता है।


2. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव अब इसके ऑलटाइम हाई से लगभग आधा रह गया है। शेयर का उच्चतम स्तर ₹1,179 है, जो इसने 30 जुलाई को छुआ था। इसके बाद से अबतक इसमें करीब 47% की गिरावट आ चुकी है। आज शेयर ने 625 रुपये का अपना नया 52-वीक लो छुआ। हालांकि इस गिरावट के बावजूद, 3 एनालिस्ट्स का मानना ​​है कि शेयर अभी भी 1,000 रुपये के स्तर के पार जा सकता है। शेयर को कवर करने वाले 34 में से 20 एनालिस्ट्स ने इसे "Buy" रेटिंग दी है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 34% के उछाल का अनुमान जताता है।

3. बीपीसीएल (BPCL)

सरकारी ऑयल रिफाइनरी कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 237 रुपये का अपना नया 52-वीक लो बनाया। शेयर अब अपने 376 रुपये के उच्चतम स्तर से 37 पर्सेंट नीचे कारोबार कर रहा है। शेयर को कवर करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे "खरीदें" रेटिंग दी है। इनका औसत टारगेट प्राइस शेयर में 40% के उछाल का अनुमान जताता है।

4. पावर ग्रिड (Power Grid)

इस PSU स्टॉक के शेयर शुक्रवार को 3% गिरकर 52-सप्ताह के नए निचले स्तर 247 रुपये पर आ गए। शेयर अपने हालिया शिखर से अब 33% नीचे आ गया है। शेयर को कवर करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 15 ने इसे "Buy" रेटिंग दी है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 30% की उछाल की संभावना जताता है।

5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

देश के सबसे बड़े बैंक का शेयर भी अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही यह ₹900 प्रति शेयर के अपने शिखर से 25% गिर गया है। हालांकि इस शेयर को कवर करने वाले 50 में से 39 एनालिस्ट्स अभी भी इस पर बुलिश रुख बनाए हुए हैं।

भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता भी 52-सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है, जो ₹900 प्रति शेयर के अपने शिखर से 25% गिर गया है। शेयर, जिसे कभी बेचने की सिफ़ारिशें नहीं दी गई थीं, अब चार हैं, लेकिन 50 में से 39 एनालिस्ट्स अभी भी शेयर पर अपना तेजी का रुख बनाए हुए हैं। आम सहमति मौजूदा स्तरों से 34% की संभावित बढ़त का अनुमान लगा रही है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 34% के उछाल का अनुमान जताता है

6. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

दिग्गज दोपहिया के शेयरों का भाव अपने 6,200 रुपये के ऑलटाइम हाई से करीब आधा रह गया है। आज कारोबार के दौरान इसने भी 52-हफ्तों का अपना नया निचला स्तर छुआ। शेयर को कवर करने वाले 42 में से 25 एनालिस्ट्स ने इस खरीदने की सलाह दी है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 31% के उछाल का अनुमान जताता है

7. लार्सन एंड टुब्रो (L&T)

L&T के शेयरों ने भी आज 28 फरवरी को अपना 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ। शेयर का भाव अब शिखर से 20 फीसदी टूट चुका है। हालांकि अधिकतर एनालिस्ट्स इस शेयर पर बुलिश बने हुए हैं। शेयर को कवर करने वाले 35 में से 31 एनालिस्ट्स ने शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में 31% के उछाल का अनुमान जताता है

8. एशियन पेंट्स (Asian Paints)

देश की सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी के शेयरों में भी लगातार गिरावट जारी है। शेयर का भाव अपने ऑलटाइम हाई से करीब 35 फीसदी गिरकर आज अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। एनालिस्ट्स का रुख इस शेयर को लेकर बंटा हुआ है। इनका औसत टारगेट प्राइस इस शेयर में महज 10% के उछाल का अनुमान जताता है

यह भी पढ़ें- निफ्टी का ऐतिहासिक पतन: 1996 के बाद सबसे लंबी गिरावट, एक दिन में ₹8.82 लाख करोड़ डूबे

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।