Eimco Elecon (India) Ltd के शेयरों में 24 सितंबर को 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। बीएसई पर भाव 1732.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 16.5 प्रतिशत तक टूटकर 1690.10 रुपये के लो तक गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक दिन पहले बताया था कि उसके प्रमोटर ग्रुप की मेंबर Tamrock Great Britain Holdings Limited, एमको एलिकॉन इंडिया में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिस्सेदारी बेच रही है।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा था कि सेलर ने 24 सितंबर को बेस ऑफर के तहत नॉन रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 7,23,875 तक शेयर बेचने का प्रस्ताव रखा है। ये शेयर एमको एलिकॉन इंडिया की लगभग 12.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। प्रपोजल में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के तहत 25 सितंबर को रिटेल और नॉन रिटेल इनवेस्टर्स को अतिरिक्त 7,00,000 तक इक्विटी शेयर बेचने की भी बात कही गई। ये शेयर 12.14 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं।
फ्लोर प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर
इस डील के लिए Tamrock Great Britain Holdings ने स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज प्राइवेट लिमिटेड को ब्रोकर चुना है। फ्लोर प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर है। अगर ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया जाता है और 12.14 प्रतिशत एडिशनल हिस्सेदारी भी बिक जाती है तो Tamrock, एमको एलिकॉन से पूरी तरह एग्जिट हो जाएगी।
Eimco Elecon का शेयर एक सप्ताह में 22 प्रतिशत टूटा
कंपनी का मार्केट कैप 999 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर 2 साल में निवेशकों को पैसा डबल कर चुका है। वहीं एक साल में कीमत 36 प्रतिशत और एक सप्ताह में 22 प्रतिशत लुढ़की है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,394.75 रुपये है, जो 17 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,250 रुपये 19 फरवरी 2025 को देखा गया।
अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 67.57 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 14.48 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 246.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वहीं शुद्ध मुनाफा 48.91 करोड़ रुपये रहा।