Credit Cards

Elecon Engineering का शेयर 8% टूटा, Q2 में मुनाफा फ्लैट; डिविडेंड का ऐलान भी नहीं थाम पाया बिकवाली

Elecon Engineering Company Share: एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी का मार्केट कैप 12500 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। यह इंडस्ट्रियल गियर और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाती है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Elecon Engineering Company की शुरुआत 1951 में हुई थी।

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए 10 अक्टूबर का दिन बेहद खराब साबित हुआ। मुनाफे के फ्लैट रहने से शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा। शेयर में दिन में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आई और बीएसई पर कीमत 544 रुपये के लो तक चली गई। बाद में शेयर 8 प्रतिशत गिरावट के साथ 556.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने शुक्रवार को जुलाई—सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए।

तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर न बढ़ा न घटा। यह 87.72 करोड़ रुपये के स्तर पर ही बरकरार रहा। जून 2025 तिमाही में मुनाफा इससे ज्यादा 175.44 करोड़ रुपये रहा था।सितंबर 2025 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 578.13 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले रेवेन्यू 508.14 करोड़ रुपये था।

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी की शुरुआत 1951 में हुई थी। यह इंडस्ट्रियल गियर और मैटेरियल हैंडलिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर्स, डीलर्स और कस्टमर रिप्रेजेंटेटिव्स के नेटवर्क के जरिए 95 से अधिक देशों में मौजूदगी है। इसके प्रोडक्ट सॉल्यूशंस में प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, इरेक्शन और कमीशनिंग शामिल हैं।


0.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 अक्टूबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। अंतरिम डिविडेंड का पेमेंट 3 नवंबर 2025 को या उसके बाद किया जाएगा।

Elecon Engineering Company शेयर 6 महीनों में 34% चढ़ा

एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी का मार्केट कैप 12500 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर 3 साल में 230 प्रतिशत और 5 साल में 4477 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले 6 महीनों में इसने 34 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 738.85 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 348.05 रुपये है। एमके ग्लोबल ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

Diwali Stock Picks 2025: ये 9 शेयर हैं एक्सिस कैपिटल की पसंद, 23% तक उछाल की उम्मीद

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।