एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीद सकती है। इसके लिए अंतिम चरण की बातचीत हो चुकी है। इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच इस बारे में पिछले कुछ महीनों में कई बार बातचीत हुई है। आरबीएल प्राइवेट बैंक है। यह स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है।
एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में नियंत्रणयोग्य हिस्सेदारी चाहती है
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों में से एक ने बताया, "Emirates NBD आरबीएल बैंक में 51 फीसदी 51 फीसदी हिस्सदारी हासिल करना चाहती है। उसका मानना है कि यह अट्रैक्टिव एसेट्स है और वह व्यावसायिक वजहों से यह डील करना चाहती है।" जानकारी देने वाले व्यक्ति ने कहा कि चूंकि इस संभावित डील की शर्तें अभी फाइनल नहीं हुई है और दोनों पक्षों के बीच चल रही बातचीत अंजाम तक पहुंचती है या नहीं, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
बैंक के 100 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास
आरबीएल बैंक के साथ खास बात यह है कि इसके 100 फीसदी शेयर्स पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं। प्रमोटर कैटेगरी में किसी व्यक्ति के पास इस बैंक का शेयर नहीं है। 13 अक्टूबर को आरबीएल बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 17,786 करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 9,071 करोड़ रुपये होगी। बैंक का शेयर 13 अक्टूबर को 0.82 फीसदी गिरकर 289.20 रुपये पर बंद हुआ।
डील होने पर एमिरेट्स एनबीडी को पेश करना होगा ओपन ऑफर
इस मामले की जानकारी रखने वाले दूसरे व्यक्ति ने कहा, "डील को लेकर बातचीत चल रही है। संभावित ट्रांजेक्शन के लिए प्रिफरेंशियल इश्यू रूट का इस्तेमाल हो सकता है। एमिरेट्स इंडियन मार्केट को लेकर उत्साहित है।" दो अन्य लोगों ने भी इस बात की पुष्टि की कि इस डील को लेकर दोनों पक्षों में बातचीत हो रही है। इनमें से एक व्यक्ति ने कहा, "अगर बातचीत आगे बढ़ती है और शर्तें तय हो जाती हैं तो इस डील के बाद ओपन ऑफर जरूरी होगा। इस डील के लिए आरबीआई का एप्रूवल भी जरूरी होगा।"
दोनों पक्षों ने ईमेल और मैसेज के नहीं दिए जवाब
इस संभावित डील के बारे में जानकारी देने वाले चारों लोगों ने अपने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर जानकारी दी। मनीकंट्रोल को एमिरेट्स एनबीडी को भेजे ईमेल के जवाब में ऑफिशियल प्रवक्ता ने कहा, "कृपया इस बात को समझें कि कंपनी की पॉलिसी के तहत एमिरेट्स एनबीडी इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार करती है।" आरबीएल बैंक को भी टिप्पणी के लिए कई रिमाइंडर्स और टेक्स्ट मैसेजेज भेजे गए, लेकिन उसके जवाब नहीं आए।
आरबीएल बैंक के बोर्ड की बैठक 18 अक्टूबर को
हाल के एक डिसक्लोजर के मुताबिक, आरबीएल बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 18 अक्टूबर को होने वाली है। इसमें बैंक के सितंबर तिमाही के कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी मिल सकती है। इससे पहले मीडिया में आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में थोड़ी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इससे पहले आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के मामले में भी एमिरेट्स एनबीडी का नाम आया था।