Engineers India Stock Price: इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में 12 सितंबर को अच्छी खरीद हुई और कीमत इंट्राडे में करीब 9 प्रतिशत तक चढ़ी। कंपनी ने घोषणा की है कि उसने 31 अगस्त 2024 तक वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4,681 करोड़ रुपये के नए बिजनेस सिक्योर किए। इससे कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 11,350 करोड़ रुपये हो गई है। इंजीनियर्स इंडिया का शेयर बीएसई पर सुबह बढ़त के साथ 213.35 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 9 प्रतिशत तक उछला और 228 रुपये का हाई छू लिया।
कारोबार बंद होने पर शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 227.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी घरेलू और विदेशी दोनों ही स्तरों पर मुख्य रूप से तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल्स उद्योगों के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सहित कई सर्विसेज प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, यह रणनीतिक कच्चे तेल भंडारण सहित भारत की ऊर्जा सुरक्षा पहलों के लिए इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
एक साल में Engineers India शेयर 50% मजबूत
पिछले एक साल में शेयर की कीमत 54 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.32 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 12700 करोड़ रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 251.50 रुपये है।
ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान डॉमेस्टिक सेगमेंट का
कंपनी की 59वीं सालाना आम बैठक में CMD वर्तिका शुक्ला ने कहा कि इंजीनियर्स इंडिया की ऑर्डर बुक 31 मार्च 2024 तक 7,823 करोड़ रुपये की थी। वित्त वर्ष 2024 में ग्रोथ में सबसे ज्यादा 2,907 करोड़ रुपये का योगदान डॉमेस्टिक सेगमेंट का रहा। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 3,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ज्यादातर ऑर्डर तेल और गैस क्षेत्र से हैं, जो कि कंपनी का कोर है। हाल के वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी सेगेमेंट्स से ऑर्डर में वृद्धि देखी गई है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।