Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12 सितंबर को इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक उछला और 52 वीक का नया हाई क्रिएट हुआ। बाद में यह लाल निशान में सेटल हुआ। इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में शेयर में अपर सर्किट लगा था। सुजलॉन एनर्जी का शेयर 12 सितंबर को सुबह बढ़त के साथ 85.15 रुपये पर खुला। फिर यह पिछले बंद भाव से करीब 5 प्रतिशत तक चढ़ा और 86.04 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
दोपहर होते-होते शेयर फ्लैट लेवल पर आ गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.38 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 81.64 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी थी। साथ ही टारगेट प्राइस 73 रुपये तय किया था, जो कि क्रॉस हो चुका है। ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट इस खबर के बाद आई कि कंपनी को NTPC से 1.17 गीगावाट का एक भारी भरकम ऑर्डर मिला है।
एक साल में 257% उछला सुजलॉन शेयर
बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले एक साल में 257 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 6 महीने में शेयर की कीमत डबल हो चुकी है। 3 साल के अंदर इसने शेयरहोल्डर्स को 1300 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। कंपनी में प्रमोटर्स के पास 13.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
ICICI Securities ने भी बढ़ाया था टारगेट प्राइस
इससे पहले ICICI Securities ने सुजलॉन शेयर के लिए टारगेट प्राइस 70 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये प्रति शेयर किया था। साथ ही 'ऐड' रेटिंग बरकरार रखी थी। JM Financial भी स्टॉक को लेकर बुलिश है।
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में सुजलॉन ग्रुप का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 3 गुना बढ़कर 302 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 101 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू जून 2024 तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2023 तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।