ब्लॉक डील में Honasa Consumer की 11% हिस्सेदारी की बिक्री, शेयर 5% लुढ़का

Honasa Consumer Share Price: साल 2024 में अब तक होनासा कंज्यूमर के शेयर की कीमत 16 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 546.50 रुपये है। होनासा कंज्यूमर का कंसोलिडेटेड EBITDA जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 57.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46.1 करोड़ रुपये हो गया। प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 8.3 प्रतिशत हो गया

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
12 सितंबर को होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट है।

Honasa Consumer Stock Price: एक ब्लॉक डील में मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की 10.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। हिस्सेदारी 1763.3 करोड़ रुपये में बेची गई। कहा जा रहा है कि शेयर बेचने वालों में पीक XV पार्टनर्स और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 500 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.5 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई।

इससे पहले CNBC TV18 ने एक रिपोर्ट में कहा था कि पीक XV पार्टनर्स, सिकोइया कैपिटल, रेडवुड ट्रस्ट, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलारिस वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स होनासा कंज्यूमर में 8.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं। जून 2024 तक पीक XV पार्टनर्स के पास होनासा कंज्यूमर में 18.69 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी थी।

Honasa Consumer शेयर में गिरावट


12 सितंबर को होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट है। सुबह शेयर लाल निशान में 500.10 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत टूटकर 490.15 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 493.40 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 417.60 रुपये है।

इससे पहले 6 सितंबर को इंडिगो पेंट्स में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री ब्लॉक डील में हुई थी। यह बिक्री 1750 करोड़ रुपये में हुई थी। इसमें पीक एक्सवी पार्टनर्स ने भी बिक्री की थी। पीक XV पार्टनर्स को पहले सिकोइया इंडिया के नाम से जाना जाता था। यह ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म सिकोइया कैपिटल की भारत और दक्षिण पूर्व एशिया शाखा है।

Mahanagar Gas के शेयर में आ सकता है 17% उछाल, जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया; बाय रेटिंग दोहराई

जून तिमाही में होनासा कंज्यूमर का मुनाफा 63% बढ़ा

होनासा कंज्यूमर का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 63 प्रतिशत बढ़कर 40.25 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 24.7 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.29 प्रतिशत बढ़कर 554 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 464.4 करोड़ रुपये रहा था।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।