Mahanagar Gas के शेयर में आ सकता है 16% उछाल, जेफरीज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया; बाय रेटिंग दोहराई

Mahanagar Gas Share Price: जेफरीज का मानना ​​है कि महंगी स्पॉट एलएनजी पर कम निर्भरता के कारण एमजीएल अपने मार्जिन को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बचाने के लिए बेहतर स्थिति में है। कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है। 12 सितंबर के कारोबार में शेयर ने 1852.60 रुपये का हाई छुआ

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
जेफरीज, Mahanagar Gas Ltd की ग्रोथ को लेकर आशावादी है।

Mahanagar Gas Ltd Stock Price: महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के शेयरों में 12 सितंबर को 1 प्रतिशत की तेजी आई। शेयर बढ़त के साथ 1812.40 रुपये पर खुला। ब्रोकरेज ​फर्म जेफरीज ने महानगर गैस लिमिटेड के शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को 1,990 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये कर दिया है। साथ ही 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। नया टारगेट प्राइस, स्टॉक के बंद भाव से 16 प्रतिशत ज्यादा है।

जेफरीज, एमजीएल की ग्रोथ को लेकर आशावादी है। जेफरीज ने एक नोट में कहा कि आउटलेट जोड़ने की तेज रफ्तार और हेल्दी इंडस्ट्रियल वॉल्यूम ग्रोथ से कंपनी के वॉल्यूम ग्रोथ आउटलुक में सुधार हो रहा है।

2024 में शेयर अब तक 52% मजबूत


पिछले छह महीनों में एमजीएल स्टॉक में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। साल 2024 में शेयर की कीमत अब तक 52 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी का मार्केट कैप 18000 करोड़ रुपये है। 12 सितंबर को दिन में शेयर ने 1852.60 रुपये का हाई छुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 1 प्रतिशत बढ़त के साथ 1831 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,911.95 रुपये है।

सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स में MGL क्यों जेफरीज का टॉप पिक

जेफरीज का कहना है कि एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस एलाकेशंस में गिरावट MGL जैसे सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर (CGD) के लिए स्ट्रक्चरल चुनौतियां पेश करती है। इसकी वजह है कि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) और ऑयल इंडिया (OIL) के नॉमिनेशन ब्लॉक्स से प्राप्त APM गैस की कीमत नेचुरल गैस, जैसे स्पॉट एलएनजी की तुलना में कम दरों पर तय होती है। यह प्राइसिंग सिस्टम वह मिनिमम और मैक्सिमम रेट तय करता है, जिस पर एक्सप्लोरेशन कंपनियां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को गैस बेच सकती हैं।

Tata Steel को UK सरकार से ₹5475 करोड़ की ग्रांट पर मॉर्गन स्टेनली पॉजिटिव, शेयर 3% उछला

एपीएम गैस एलाकेशन में गिरावट के कारण सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को खुले बाजार से अधिक महंगी गैस खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इससे उनकी लागत बढ़ जाती है, मार्जिन पर दबाव पड़ता है और एंड कंज्यूमर के लिए कीमतें बढ़ जाती हैं। हालांकि जेफरीज का मानना ​​है कि महंगी स्पॉट एलएनजी पर कम निर्भरता के कारण एमजीएल अपने मार्जिन को प्रतिस्पर्धियों की तुलना में बचाने के लिए बेहतर स्थिति में है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 12, 2024 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।