Credit Cards

Tata Steel को UK सरकार से ₹5475 करोड़ की ग्रांट पर मॉर्गन स्टेनली पॉजिटिव, शेयर 2% उछला

टाटा स्टील ने रिसाइकिल किए गए स्टील को प्रोसेस करने के लिए अपने पोर्ट टैलबोट ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से रिप्लेस करने की योजना बनाई है। मॉर्गन स्टेनली को इस रिस्ट्रक्चरिंग प्लान से प्रभावित कर्मचारियों के लिए सपोर्ट की डिटेल्स के इंतजार में भी है। इस बदलाव के चलते 2,800 नौकरियां खत्म हो जाएंगी

अपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
इस बीच मूडीज रेटिंग ने टाटा स्टील के लिए स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) को ब्रिटेन सरकार से 50 करोड़ पाउंड की ग्रांट मिली है। यह ग्रांट पोर्ट टैलबोट में कंपनी के ग्रीन स्टील प्रोजेक्ट के लिए दी गई है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली इस डेवलपमेंट को पॉजिटिव मानती है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि ब्रिटिश सरकार के साथ लंबी बातचीत ने अनिश्चितता पैदा की, लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त लागतों का नहीं होना इस सौदे को टाटा स्टील के फाइनेंशियल आउटलुक के लिए पॉजिटिव डेवलपमेंट बनाता है।

लेकिन ब्रोकरेज कंपनी की ब्रिटेन में रिस्ट्रक्चरिंग प्लान से प्रभावित कर्मचारियों के लिए सपोर्ट की डिटेल्स के इंतजार में भी है। ब्रोकरेज ने टाटा स्टील के लिए 135 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी हुई है।

12 सितंबर को टाटा स्टील के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा तेजी है और कीमत 152 रुपये करीब है। पिछले 3 महीनों में Tata Steel के शेयर में लगभग 17 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.9 लाख करोड़ रुपये के करीब है।


क्या है टाटा स्टील का रिस्ट्रक्चरिंग प्लान

रिस्ट्रक्चरिंग के हिस्से के रूप में टाटा स्टील ने रिसाइकिल किए गए स्टील को प्रोसेस करने के लिए अपने पोर्ट टैलबोट ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से रिप्लेस करने की योजना बनाई है। कंपनी ऐसा कार्बन उत्सर्जन को कम करने के मकसद से कर रही है। इस बदलाव से ब्रिटेन का इंडस्ट्रियल कार्बन उत्सर्जन 8 प्रतिशत और पोर्ट टैलबोट का 90 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।

लेकिन इस बदलाव के चलते 2,800 नौकरियां खत्म हो जाएंगी, क्योंकि इलेक्ट्रिक फर्नेस के लिए कम श्रमिकों की जरूरत होती है। टाटा स्टील ने कहा है कि वह उससे अलग हो रहे कर्मचारियों को अपना अब तक का सबसे जेनरस सपोर्ट पैकेज देगी। इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस के 3 वर्षों के अंदर चालू होने की उम्मीद है।

टाटा ग्रुप के इन 3 शेयरों में होगा घाटा? ब्रोकरेज फर्म लगातार घटा रहे रेटिंग, जानें कारण

मूडीज की रेटिंग

इस बीच मूडीज रेटिंग ने टाटा स्टील के लिए स्टेबल आउटलुक बरकरार रखा है। उसे उम्मीद है कि कंपनी अगले 2 वित्तीय वर्षों में अपनी आय में सुधार करेगी। यह भी उम्मीद जताई है कि टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड EBITDA वित्त वर्ष 2025 में लगभग 29,000 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 38,000 करोड़ रुपये होगा। यह वित्त वर्ष 2023-24 में 24,100 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।