Equinox India Developments Stock Price: रियल एस्टेट कंपनी इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स के शेयर में 7 जनवरी को 20 प्रतिशत की तेजी आई और 143.70 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) ने इसके Embassy Group के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स का पुराना नाम इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड था। दोनों कंपनियों के बीच इस सौदे की घोषणा सबसे पहले अगस्त 2020 में की गई थी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने फरवरी 2021 में इसके लिए मंज़ूरी दे दी थी। इसके बाद, नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) की बेंगलुरु बेंच ने भी इसे मंजूरी दे दी थी।
सौदे में पहली रुकावट मार्च 2023 में तब आई, जब NCLT की चंडीगढ़ बेंच ने आयकर विभाग की ओर से जताई गई चिंताओं का हवाला देते हुए विलय को रोक दिया। जवाब में, उस वक्त इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के नाम से जानी जाने वाली कंपनी ने NCLT चंडीगढ़ के आदेश को NCLAT में चुनौती देने का फैसला किया था। तब से इस मामले पर लंबी बहस हुई है और अब NCLAT ने विलय को आगे बढ़ने की इजाजत दे दी है।
कंपनी का मार्केट कैप 9100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर ने बीएसई पर 24 जून 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 164.40 रुपये और 18 जनवरी 2024 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 92.70 रुपये क्रिएट किया था। शेयर एक साल में 47 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 95.80 रुपये है। कंपनी में पूरी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।
10 जनवरी को सामने आएंगे Q3 नतीजे
इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट्स अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग के बाद जारी करेगी। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5.59 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी ने 11.04 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। वित्त वर्ष 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 41.97 करोड़ रुपये और घाटा 3,580.23 करोड़ रुपये रहा था।