MobiKwik September Quarter Results: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 43.6 प्रतिशत बढ़कर 289.5 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 201.48 करेाड़ रुपये रहा था। सितंबर 2024 तिमाही में मोबिक्विक घाटे में आ गई। स्टैंडअलोन शुद्ध घाटा 2.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले कंपनी 5.89 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी।
कंपनी की लिस्टिंग 18 दिसंबर को NSE पर IPO प्राइस 279 रुपये से लगभग 58 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 440 रुपये पर और BSE पर 58.51 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 442.25 रुपये पर हुई थी। कारोबार बंद होने पर शेयर लिस्टिंग प्राइस से 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपर सर्किट हिट करते हुए NSE पर 528 रुपये और BSE पर 530.30 रुपये पर बंद हुआ था।
कंसोलिडेटेड बेसिस पर भी MobiKwik घाटे में
कंसोलिडेटेड बेसिस पर भी कंपनी घाटे में है। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा 3.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि एक साल पहले कंपनी 5.22 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 290.64 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 203.45 करेाड़ रुपये रहा था।
हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में स्टैंडअलोन बेसिस पर 8.4 करोड़ रुपये और कंसोलिडेटेड बेसिस पर 3 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। MobiKwik का EBITDA एक साल पहले के मुकाबले 37% घटकर सितंबर 2024 तिमाही में 6.8 करोड़ रुपये रह गया। एक सा पहले यह 10.8 करोड़ रुपये था। वहीं मार्जिन बढ़कर 5.2% हो गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 2.3% था।
7 जनवरी को मोबिक्विक के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 14 प्रतिशत तक उछलकर 638 रुपये के हाई तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 609.70 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में 16 दिसंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 25.18 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।