Credit Cards

Zomato के शेयर को लगा 4% का झटका, जेफरीज के डाउनग्रेड से बिकवाली

Zomato Share Price: जोमैटो पर कवरेज करने वाले 26 एनालिस्ट्स में से 23 ने अब 'बाय' रेटिंग की सिफारिश की है। जेफरीज ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, जबकि अन्य 2 ने 'सेल' की रेटिंग दी है। जेफरीज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 2026 के EBITDA अनुमान में 12% और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 15% की कटौती की है

अपडेटेड Jan 07, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा Zomato की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए चिंता का विषय है।

Zomato Stock Price: फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स कंपनी जोमैटो के शेयरों में 7 जनवरी को दिन में लगभग 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 251.40 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 252.50 रुपये पर सेटल हुआ।दरअसल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जोमैटो स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को "बाय" से घटाकर "होल्ड" कर दिया है। साथ ही टारगेट प्राइस को भी 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह नया प्राइस बीएसई पर शेयर के 7 जनवरी को बंद भाव से लगभग 9 प्रतिशत ज्यादा है। जेफरीज की ओर से आए इस नए अपडेट से जोमैटो के शेयरों में बिकवाली का दबाव है।

ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए चिंता का विषय है। जोमैटो के ब्लिंकइट के अलावा स्विगी की इंस्टामार्ट, जेप्टो, एमेजॉन और अन्य कंपनियां भी क्विक कॉमर्स में अपनी जगह बनाने के​ लिए रेस में हैं।

2025 में कंसोलिडेशन देख सकता है Zomato स्टॉक


जेफरीज के अनुसार, 2024 में जोमैटो स्टॉक के मूल्य में दोगुने से अधिक की वृद्धि के बाद 2025 में इसके शेयरों में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है। स्ट्रॉन्ग एग्जीक्यूशन और अवसर के मामले में स्टॉक की वैल्यूएशन बेहद ज्यादा महंगी नहीं है। हालांकि, क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा चिंता पैदा कर रही है। जेफरीज के नोट के अनुसार, इस स्पेस में मौजूदा कंपनियों की ओर से आक्रामक कदम और नई कंपनियों की एंट्री से सबसे ज्यादा संभावना हायर डिस्काउंटिंग की है। यह मीडियम टर्म की प्रॉफिटेबिलिटी के लिए खतरा पैदा कर सकती है।

जेफरीज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 2026 के EBITDA अनुमान में 12% और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 15% की कटौती की है। वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान में 17% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 18% की कटौती की गई है। जेफरीज ने जोमैटो की प्रति शेयर आय (EPS) अनुमान में भी वित्त वर्ष 2026 के लिए 20% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 21% की कटौती की है।

Technichem Organics IPO Listing: निवेशक मायूस, शेयर 4% के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट

एक साल में 90 प्रतिशत चढ़ा शेयर

बीएसई के मुताबिक, जोमैटो का शेयर एक साल में लगभग 90 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में यह 9 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.43 लाख करोड़ रुपये है। शेयर ने 5 दिसंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 304.50 रुपये क्रिएट किया था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।