Technichem Organics Listing: केमिकल सेक्टर की कंपनी टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों की 7 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 55 रुपये से 4 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ। लेकिन फिर इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आई और 60.11 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह भाव IPO प्राइस से 9 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी कई तरह के केमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, पिगमेंट और डाई इंटरमीडिएट्स और एयर ऑक्सीडेशन केमिस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग करती है। यह अपने प्रोडक्ट्स फार्मास्युटिकल्स, एग्रीकल्चर, कोटिंग्स, पिगमेंट्स, डाई आदि समेत कई इंडस्ट्रीज को सप्लाई करती है।
IPO को मिला 425.09 गुना सब्सक्रिप्शन
टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का 25.25 करोड़ रुपये का IPO 31 दिसंबर 2024 को खुला और 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ। इसमें 45.90 लाख नए शेयर जारी हुए। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। IPO को कुल 425.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 101.49 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1,078.9 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 329.43 गुना भरा।
कंपनी के प्रमोटर भरत जयंतीलाल पांड्या और पांड्या अनिलकुमार जयंतीलाल हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 7.14 करोड़ रुपये जुटाए। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नया प्लांट लगाने के लिए पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने के लिए, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Technichem Organics की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में Technichem Organics का रेवेन्यू 8% घटकर 46.96 करोड़ रुपये रहा, जो इससे एक साल पहले 51 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 173% की बढ़ोतरी हुई और यह 4.72 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 1.72 करोड़ रुपये रहा था। अप्रैल-जून 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 14.87 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.40 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।