Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट के शेयरों की 7 जनवरी को लिस्टिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। BSE पर शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 115 रुपये से महज 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 258.40 रुपये पर लिस्ट हुआ। NSE पर शेयर 19 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 256 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर 5.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 272.70 रुपये पर सेटल हुआ। यह IPO प्राइस से 26.84 प्रतिशत ज्यादा है। NSE पर शेयर 7.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 275.49 रुपये पर सेटल हुआ। यह IPO प्राइस से 28 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी का 260.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुला था और 2 जनवरी को बंद हो गया। इश्यू कुल 227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 242.4 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 501.75 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 101.79 गुना भरा।
इंडो फार्म इक्विपमेंट ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत ऑपरेशनल है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि में एक्सपोर्ट भी होते हैं। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। कंपनी ने साल 2000 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
Indo Farm Equipment की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2023-24 में इंडो फार्म इक्विपमेंट का रेवेन्यू 1% बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 371.82 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा भी 1% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 15.37 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 75.54 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.45 करोड़ रुपये रहा।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।