Escorts Kubota Stock Price: HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC MF) ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5% प्रतिशत से ज्यादा कर ली है। फंड ने 27 फरवरी को 5.04 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे। ये शेयर कंपनी की 0.45 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह कदम कंपनी में इंस्टीट्यूशंस के मजबूत भरोसे का संकेत देता है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी, ऑटोमोटिव कंपोनेंट, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, मैटेरियल हैंडलिंग और रेलवे टेक्नोलॉजी में एक प्रमुख कंपनी है।
एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर बीएसई पर 3 मार्च को लगभग 3 प्रतिशत उछाल के साथ 2947.65 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह 2957 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 33000 करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीनों में 22 प्रतिशत नीचे आया है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
फरवरी में Escorts Kubota ट्रैक्टरों की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़ी
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने फरवरी 2025 में कुल 8,590 ट्रैक्टरों की बिक्री की। यह एक साल पहले से 11.4 प्रतिशत ज्यादा है। फरवरी 2024 में कंपनी ने 7,709 ट्रैक्टरों की बिक्री की थी। इस साल फरवरी में देश के अंदर एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,968 ट्रैक्टर बेचे, जबकि 622 का निर्यात किया। एक साल पहले कंपनी ने घरेलू बाजार में 7,269 ट्रैक्टर बेचे थे और 440 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। मशीनों की बिक्री 561 यूनिट रही, जो फरवरी 2024 में 670 यूनिट थी।
कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,935.43 करोड़ रुपये था। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 323.20 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 26.41 करोड़ रुपये रहे। वित्त वर्ष 2024 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 8,776.74 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,037.15 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 92.79 करोड़ रुपये दर्ज किए गए।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।