Credit Cards

Eternal Ltd: जोमैटो में 49.5% से अधिक शेयर नहीं खरीद पाएंगे विदेशी निवेशक, कंपनी ने बनाया नियम

एटरनल लिमिटेड (जिसे पहले जोमैटो लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने अपनी कंपनी में विदेशी निवेशकों की अधिकतम हिस्सेदारी को 49.5% तक सीमित करने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 18 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में लिया गया। अब इसे शेयरधारकों की मंजूरी के लिए विशेष प्रस्ताव के रूप में पोस्टल बैलट के जरिए रखा जाएगा

अपडेटेड Apr 19, 2025 पर 1:11 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी ने बताया कि 49.5% की यह अधिकतम सीमा सभी विदेशी निवेशों पर लागू होगी

एटरनल लिमिटेड (जिसे पहले जोमैटो लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने अपनी कंपनी में विदेशी निवेशकों की अधिकतम हिस्सेदारी को 49.5% तक सीमित करने का फैसला किया है। यह फैसला कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 18 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में लिया गया। अब इसे शेयरधारकों की मंजूरी के लिए विशेष प्रस्ताव के रूप में पोस्टल बैलट के जरिए रखा जाएगा।

कंपनी ने बताया कि 49.5% की यह अधिकतम सीमा सभी विदेशी निवेशों पर लागू होगी। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI), विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (FPI), अप्रवासी भारतीयों (NRIs) की ओर से किया गया अप्रत्यक्ष निवेश और विदेशी स्वामित्व या नियंत्रण वाली भारतीय संस्थाएं और निवेश के दूसरे विकल्प शामिल हैं।

यह अधिकतम निवेश की सीमा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत परिभाषित इक्विटी इंस्ट्रूमेंट्स जैसे इक्विटी शेयर, कंपल्सरिली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर और डिबेंचर्स पर लागू होगा, चाहे वे प्राइमरी मार्केट या सेकेंडरी मार्केट के जरिए प्राप्त किए गए हों। केवल नॉन-रिपैट्रिएशन रूट से हुए निवेश इससे बाहर रखे जाएंगे।


यह रणनीतिक कदम कंपनी के क्विक कॉमर्स बिजनेस, खास तौर से ब्लिंकिट के विस्तार और इनवेंट्री ओनरशिप कैटेगरी कंपनी (IOCC) का दर्जा हासिल करने के प्रयासों को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया गया है। यह प्रस्ताव SEBI के लिस्टिंग ऑब्लिगेशन और डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स नियम, 2015 और 11 नवंबर 2024 को जारी मास्टर सर्कुलर के मुताबिक है।

आगे की प्रक्रिया के तहत, एटरनल लिमिटेड अपने शेयरधारकों को पोस्टल बैलट नोटिस जारी करेगी और प्रस्तावित विदेशी सीमा को लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को भी सूचित करेगी। कंपनी ने कहा है कि यह प्रस्ताव भारतीय बाजार में कॉम्पिटिटीव बने रहने और रणनीतिक नियंत्रण को बनाए रखने के लिए अहम है।

इस बीच इटर्नल लिमिटेड के शेयर गुरुवार 17 अप्रैल को एनएसई पर 214.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 22.41 फीसदी टूट चुका है। फिलहाल इसकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 2.10 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- Market next week : 100 से ज्यादा स्मॉल कैप शेयरों में दिखी 10-28% तक की तेजी, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।