Credit Cards

Block Deal : प्रमोटर Lunolux ब्लॉक डील के जरिए Eureka Forbes में बेचेगा 12% स्टेक, ₹494.75 है फ्लोर प्राइस

Block Deal : दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22.97 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 6.85 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 539.43 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 9:58 PM
Story continues below Advertisement
लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ब्लॉक डील के जरिए यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 12 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Block Deal : लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ब्लॉक डील के जरिए होम अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 12 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। यूरेका फोर्ब्स की प्रमोटर एंटिटी लूनोलक्स लगभग 2.3 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसमें फ्लोर प्राइस 494.75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लेनदेन का मूल्य लगभग ₹1,150 करोड़ होने का अनुमान है। CNBC Awaaz ने आज 21 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

    Eureka Forbes के शेयरों में 4% से अधिक का उछाल

    सूत्रों ने बताया कि शेयरों को अधिकतम 3 फीसदी के डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। आज यूरेका फोर्ब्स के शेयरों में उस रिपोर्ट के बाद तेजी आई, जिसमें कहा गया था कि इंडिया डिस्कवरी फंड कंपनी में 4 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकता है। कंपनी के शेयर आज 4.68 परसेंट बढ़कर 516 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।


    रिपोर्ट के मुताबिक ब्लॉक डील के माध्यम से लूनोलक्स, यूरेका फोर्ब्स में अपनी हिस्सेदारी घटाकर करीब 60 फीसदी कर देगा। BSE के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार प्राइवेट इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल के निवेश वाली फर्म के पास 31 दिसंबर 2023 तक यूरेका फोर्ब्स में 72.56 फीसदी हिस्सेदारी थी।

    कैसे रहे Eureka Forbes के तिमाही नतीजे

    दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में यूरेका फोर्ब्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 22.97 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि में 6.85 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 539.43 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2013 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 473.51 करोड़ रुपये से अधिक है।

    कैसा रहा है Eureka Forbes के शेयरों का प्रदर्शन

    पिछले एक महीने में Eureka Forbes के शेयरों में करीब 15 परसेंट की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसका प्रदर्शन फ्लैट रहा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 7 परसेंट का ही रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में यह स्टॉक महज 15 परसेंट चढ़ा है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।