BIG MARKET VOICES : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी आज 100 अंकों के दायरे में घूमता नजर आया। निफ्टी बैंक में भी 350 अंकों का दायरा पकड़े हुए दिखा। लेकिन मिडकैप में आज तूफानी तेजी नजर आई। मिडकैप इंडेक्स आज करीब 300 अंक चढ़ा। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से मार्केट आउटलुक पर चर्चा के लिए BIG MARKET VOICES में ValueQuest Investment Advisors के CIO रवि धर्मशी जुड़े। रवि ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि सरकारी कंपनियों में आगे अच्छे रिटर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।
रवि धर्मशी ने कहा कि निवेशकों को बाजार में पॉजिटिव नजरिया बनाये रखना चाहिए। मिडकैप-स्मॉलकैप में आये हुए हालिया करेक्शन से घबराना नहीं चाहिए। मिडकैप-स्मॉलकैप में कुछ समय से अच्छी तेजी रही है। लिहाजा इसे हेल्दी करेक्शन माना जा सकता है।
सरकारी कंपनियों में अच्छे रिटर्न मिलेंगे
रवि ने कहा कि आगे रियल्टी की डिमांड बढ़ेगी। इस सेक्टर पर ब्याज दरों का असर नहीं होगा। वहीं चीन के रियल्टी सेक्टर में सुस्ती के संकेत दिख रहे हैं। चीन के चलते कमोडिटी स्पेस में अनिश्चितता बरकरार है। सुधारों के चलते रियल्टी से काफी प्लेयर बाहर हो गये हैं। हमारा सेक्टर के लीडर शेयर पर फोकस रहता है।
घाटे वाली कंपनियों में निवेश नहीं करते, फाइनेंशियल, इंश्योरेंस कंपनियों में करें निवेश
निवेश के लिए कंपनियां चुनते समय हम घाटे वाली कंपनियों में निवेश नहीं करते हैं। वहीं कोविड के समय निवेश बढ़ाने से बेहतर रिटर्न मिला। उन्होंने आगे कहा कि फाइनेंशियल में आगे अच्छे ग्रोथ और रिटर्न की उम्मीद है। इंश्योरेंस शेयरों में आगे अच्छा पैसा बन सकता है। मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी-ट्रांसमिशन स्पेस पसंद हैं। डिफेंस की थीम में अब भी काफी दम है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)