इन 8 स्टॉक्स में खरीदारी करने से होगी जोरदार कमाई, जानिये किन स्टॉक्स पर हैं एक्सपर्ट बुलिश
KEI Industries पर अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल ने 2697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये के लक्ष्य के लिए 2300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। PNB पर IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने 61.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 70 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते में तीसरे दिन 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस पिछले 3 हफ्तों के विजेताओं के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस हफ्ते मुकाबले के लिए अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल, IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता और निर्मल बंग की स्वाति होतकर जुड़ गये हैं। इस खेल में कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कोराबारी दिन की रत्नेश गोयल की टॉप कॉल Mahindra Holidays रही जिसने 6% का रिटर्न दिया। दूसरे कोराबारी दिन की अनुज गुप्ता की टॉप कॉल Federal Bank रही जिसने 1% का रिटर्न दिया।दूसरे कोराबारी दिन की स्वाति होतकर की टॉप कॉल Devyani International रही जिसने 4% का रिटर्न दिया।
KHILADI DAY- 2 RETURN
दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर रत्नेश गोयल के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का निगेटिव रिटर्न दिया
दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अनुज गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 0.6% का रिटर्न दिया
दूसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर स्वाति होतकर के सुझाये स्टॉक्स ने 0.8% का रिटर्न दिया
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः BUY KEI Industries
रत्नेश गोयल ने इसमें 2697 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 3000 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 2300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का कमाईवाला शेयरः BUY PNB
अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक में 61.15 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 70 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 59 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
निर्मल बंग की स्वाति होतकर का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aegis Logistics
स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 363 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 349 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 380 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mahindra Holidays
रत्नेश गोयल ने इसमें 353 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 430 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 300 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का कमाईवाला शेयरः BUY ONGC
अनुज गुप्ता ने इस स्टॉक में 166 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 190 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 159 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
निर्मल बंग की स्वाति होतकर का कमाईवाला स्टॉकः BUY IEX
स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 124 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 120 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 132 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला स्टॉकः BUY HEG
रत्नेश गोयल ने इसमें 1657 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1520 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
निर्मल बंग की स्वाति होतकर का कमाईवाला स्टॉकः BUY Biocon
स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 266 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 257 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।