Credit Cards

Trade Spotlight : आज इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बिड़लासॉफ्ट में किस तरह की ट्रेडिंग से बनेगा पैसा

Birlasoft पर विराज व्यास ने कहा कि अगर स्टॉक 370 रुपये से ऊपर बना रहता है, तो आने वाले हफ्तों में ये 440-450 रुपये के स्तर तक चढ़ सकता है। बिरलासॉफ्ट का शेयर लगभग एक साल से 340-260 रुपये के दायरे में एक सॉलिड बेस बना रहा है। स्टॉक ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि के साथ हाल ही में 340 रुपये के स्तर को पार किया है

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 12:17 PM
Story continues below Advertisement
Asian Paints में 3,400-3,440 रुपये के रेजिस्टेंस के ऊपर ब्रेकथ्रू दिख रहा है। स्टॉक 3,375 रुपये पर सपोर्ट लेकर 4,000-4,100 रुपये तक चढ़ सकता है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स और बिड़लासॉफ्ट शामिल हैं। निफ्टी में इंफोसिस (Infosys) का शेयर शीर्ष पर रहा है जो 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,475 रुपये पर पहुंच गया। ये 9 मार्च के बाद का उसका उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। इसने अच्छे वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स (Asian Paints) अप्रैल से तेजी में बना हुआ है। वह कल 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3,513 रुपये पर बंद हुआ। जो पिछले साल 28 सितंबर के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। ये पिछले साल 10 जनवरी को 3,590 रुपये के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से कुछ रुपये दूर है। स्टॉक ने औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ डेली फ्रेम पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। इसने लगातार छह दिनों तक हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाए रखा है।

    बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) ने लगातार चौथे सत्र में उच्च वॉल्यूम के साथ तेजी का रुख बनाए रखा। ये शेयर मंगलवार को 2 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 392 रुपये पर पहुंच गया। जो पिछले साल 6 मई के बाद का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर 50-डे और 200-डे EMA से ऊपर रहने के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

    Ashika Stock Broking के विराज व्यास ने कहा कि बाजार में आज इन शेयरों के साथ क्या करना चाहिए:


    इंफोसिस (Infosys)

    अप्रैल के 1,200 रुपये के निचले स्तर से इंफोसिस में जोरदार तेजी देखी गई है। हालांकि ब्रॉडर टाइम फ्रेम पर स्टॉक अभी भी टाइम और प्राइस करेक्शन के दौर से गुजर रहा है।

    विराज व्यास ने कहा कि यह वर्तमान में हालिया उतार-चढ़ाव से बने रेजिस्टेंस जोन के करीब पहुंच रहा है। यदि स्टॉक वीकली बेसिस पर 1,480-1,500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है, तो इस स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है।

    सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर लगाया नया शिखर, इन 4 स्टॉक्स पर बुलिश रहने पर मिलेगा मोटा मुनाफा

    एशियन पेंट्स (Asian Paints)

    एशियन पेंट्स सितंबर 2021 से मजबूत हो रहा है। समय के साथ ये करेक्ट हो रहा है। हाल ही में इसे स्विंग लो पर सपोर्ट मिला है और इसने मजबूती रिबाउंड किया। इसके साथ ही ये कंसोलिडेशन की ऊपरी सीमा तक पहुंच गया।

    वीकली चार्ट पर इसमें 3,400-3,440 रुपये के रेजिस्टेंस के ऊपर एक ब्रेकथ्रू दिख रहा है। विराज व्यास ने कहा कि ये नये सिरे से तेजी का संकेत दे रहा है। स्टॉक में 3,375 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 4,000-4,100 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं।

    बिरलासॉफ्ट (Birlasoft)

    बिरलासॉफ्ट लगभग एक वर्ष से 340-260 रुपये के दायरे में एक सॉलिड बेस बना रहा है। हाल ही में स्टॉक ने ट्रेडिंग वॉल्यूम में वृद्धि के साथ 340 रुपये के स्तर को सफलतापूर्वक पार कर लिया।

    विराज व्यास ने कहा कि विशेष रूप से इसने डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो बनाया है। जो संभावित ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। यदि स्टॉक 370 रुपये से ऊपर टिका रहता है, तो आने वाले हफ्तों में इसके 440-450 रुपये के स्तर तक बढ़ने की प्रबल संभावना है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।