शेयर बाजार में bulls का जोश हाई नजर आ रहा है। निफ्टी और सेंसेक्स ने आज फिर नया शिखर बनाया है। RIL, इंफोसिस, HDFC बैंक जैसे दिग्गजों ने बाजार में जोश भरा है। इसके साथ ही मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर कारोबार करते नजर आये। ऐसे बाजार में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने ब्रिटानिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने डॉ रेड्डीज में एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने वोल्टाज पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने बलरामपुर चीनी पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Britannia
प्रशांत सावंत ने Britannia के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 5100 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 95 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 25/140 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 54 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
सच्चितानंद उत्तेकर ने Dr Reddy's पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Dr Reddy's में 5260 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 5385 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5205 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Voltas
राजेश सातपुते ने Voltas पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Voltas में 786 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 810 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 775 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Balrampur Chini
संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Balrampur Chini का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Balrampur Chini के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर लंबी अवधि में 475 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )