Credit Cards

L&T Technology का मुनाफा घटा, जानिये शेयर में करें मुनाफावसूली या अभी करना है होल्ड

L&T Technology Services पर सिटी ने बिकवाली की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 3060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू पहली तिमाही में अनुमान से कमजोर रहा। FY24 के लिए कंपनी ने 10% से अधिक का ऑर्गेनिक रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। Q4FY23 की तुलना में Q1 में पाइपलाइन में डील्स अधिक नजर आ रही हैं

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 10:41 AM
Story continues below Advertisement
L&T Technology Services पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 2980 रुपये निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस (L&T Technology Services) के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से कम करीब 10% की ग्रोथ देखने को मिली। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से घटकर 311.1 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर आय 2,370.6 करोड़ रुपये से घटकर 2,301 करोड़ रुपये रही। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में ग्राहकों के फैसले लेने में देरी से रेवेन्यू ग्रोथ पर असर दिखा। जून और जुलाई में ग्राहकों के फैसले लेने में सुधार दिखा है। Q2 के बाद ग्रोथ में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कंपनी को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी से 5 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।

    BROKERAGES ON L&T Technology Services

    CITI ON L&T Technology Services

    सिटी ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कमजोर रहा। कंपनी ने FY24 के लिए 10% से अधिक का ऑर्गेनिक रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। कंपनी की पाइपलाइन स्वस्थ बनी हुई है। Q4FY23 की तुलना में Q1 में पाइपलाइन में डील्स अधिक नजर आ रही हैं। दूसरी तिमाही में 750 से अधिक कर्मचारियों की शुद्ध वृद्धि भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।


    INDUSIND BANK का Q1 मुनाफा बढ़कर 2,123.6 करोड़ रुपये, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कैसे बनेगा पैसा

    MS On L&T Technology Services

    मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में ऑर्गेनिक आधार पर रेवन्यू कमजोर रहा। मैनेजमेंट ने संतुलित डिमांड टिप्पणी की और रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। उनका कहना है कि मार्जिन परफॉर्मेंस लचीला रहा। वैल्यूएशन की वजह से तुलनात्मक रूप से अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है।

    Nomura On L&T Technology Services

    नोमुरा ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY24 रेवन्यू अनुमान से कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि 20% रेवन्यू ग्रोथ का लक्ष्य ज्यादा है। मार्जिन रिकवरी 18% पर वापस आने में अभी इंतजार करना होगा।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।