एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस (L&T Technology Services) के नतीजे मिले-जुले रहे। डॉलर रेवेन्यू में अनुमान से कम करीब 10% की ग्रोथ देखने को मिली। मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से बेहतर रहा। कंपनी का मुनाफा 340 करोड़ रुपये से घटकर 311.1 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर आय 2,370.6 करोड़ रुपये से घटकर 2,301 करोड़ रुपये रही। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में ग्राहकों के फैसले लेने में देरी से रेवेन्यू ग्रोथ पर असर दिखा। जून और जुलाई में ग्राहकों के फैसले लेने में सुधार दिखा है। Q2 के बाद ग्रोथ में रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। कंपनी को ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी से 5 करोड़ डॉलर का ऑर्डर मिला है।
CITI ON L&T Technology Services
MS On L&T Technology Services
मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि पहली तिमाही में ऑर्गेनिक आधार पर रेवन्यू कमजोर रहा। मैनेजमेंट ने संतुलित डिमांड टिप्पणी की और रेवन्यू गाइडेंस बनाए रखा है। उनका कहना है कि मार्जिन परफॉर्मेंस लचीला रहा। वैल्यूएशन की वजह से तुलनात्मक रूप से अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है।
Nomura On L&T Technology Services
नोमुरा ने एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 2980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1FY24 रेवन्यू अनुमान से कमजोर रहा। उन्होंने कहा कि 20% रेवन्यू ग्रोथ का लक्ष्य ज्यादा है। मार्जिन रिकवरी 18% पर वापस आने में अभी इंतजार करना होगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)