Credit Cards

Experts on market : इंडेक्स में टाइम वाइज करेक्शन एक अच्छा संकेत, किसी गिरावट में खोजें खरीदारी के मौके

Stock market : डेली चार्ट पर एक स्मॉल बियरिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर रेंज बाउंड एक्शन बुल्स और बियर के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है लेकिन हम निकट की अवधि में बाजार दायरे में रह सकता है

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
Expert's views : निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट अभी भी 25,150-25,200 के बीच बरकरार हैं, जबकि रजिस्टेंस 25,460-25,500 के आसपास स्थित है

Market overview : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर 82989 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 27 अंक चढ़कर 25384 पर बंद हुआ। मिडकैप इडेक्स ने भी लगातार तीसरे दिन बढ़त पर क्लोजिंग की। आज के बाजार में एनर्जी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में तेजी दिखी तो FMCG, फार्मा, IT शेयरों में दबाव देखने को मिला आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी तो निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी दिखी। निफ्टी बैंक के 12 में से 6 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 83,184.34 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी ने भी इंट्राडे में 25,445.70 का रिकॉर्ड स्तर हिट किया। मिडकैप ने इंट्राडे में 60,408.25 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। मिडकैप इडेक्स लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ।

Market outlook : बाजार पर एक्सपर्टस की राय

बाजार की दिशा साफ नहीं:श्रीकांत चौहान


कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान का कहना है कि आज बेंचमार्क इंडेक्सों में सुस्ती देखने को मिली है। निफ्टी 27 अंक ऊपर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स सिर्फ 98 अंक ऊपर बंद हुआ। सकारात्मक शुरुआत के बाद बाजार पूरे दिन 23350 से 25440/82850-83100 के बीच मंडराता रहा।

डेली चार्ट पर एक स्मॉल बियरिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर रेंज बाउंड एक्शन बुल्स और बियर के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। श्रीकांत चौहान का मानना ​​है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है लेकिन हम निकट की अवधि में बाजार दायरे में रह सकता है।

अभी ट्रेडरों के लिए, 25350 और 25300/82900-82700 अहम सपोर्ट होंगे जबकि 25500-25575/83300-83600 अहम रजिस्टेंस जोन के रूप में कार्य करेंगे। हालांकि, 25300/82700 से नीचे जाने पर भावना बदल सकती है। इससे नीचे, ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन काटना पसंद कर सकते हैं।

इंडेक्स में चल रहा टाइम वाइज करेक्शन हेल्दी : अजीत मिश्रा

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में आज एक और कारोबारी सत्र में सुस्ती बनी रही। बाजार शुक्रवार की संक्षिप्त रिकवरी को आगे बढ़ाते हुए आज बहुत हल्के हरे रंग में बंद हुआ। शुरुआती तेजी के बाद, निफ्टी ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। अंततः 25,383.75 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल रुझान मिश्रित रहा। एनर्जी और मेंटल में अच्छी बढ़त देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी और आईटी में मामूली गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में चुनिंदा खरीदारी की रुचि से मार्केट ब्रेड्थ थोड़ी अच्छी रही।

इस समय इंडेक्स में चल रहा टाइम वाइज करेक्शन को हेल्दी माना जा रहा है। इस समय निवेशकों को "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति के साथ बाजार में बने रहने सलाह होगी। आगे हमें बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी, मेटल और आईटी शेयरों में तेजी दखने को मिल सकती है। ट्रेडर्स को तुलनात्मक रूप से मजबूत शेयरों की पहचान करने पर फोकस करना चाहिए। इस फेज के इन क्वालिटी शेयरों में धीरे-धीरे किस्तों में खरीदारी करनी चाहिए।

Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 17 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

रेंज ब्रेकआउट से बाजार की दिशा होगी साफ : रूपक डे

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी इंडेक्स आज पूरे कारोबारी सत्र के दौरान सीमित दायरे में रहा क्योंकि ट्रेडर्स ने एक महत्वपूर्ण इवेंट से पहले सावधानी बरतने का विकल्प चुना। तकनीकी चार्ट पिछले दिन की तुलना में फार्मेशन में कोई बदलाव नहीं दिखा रहा है। मार्केट ट्रेंड मजबूत बना हुआ है, हालांकि शॉर्ट टर्म में सीमित तेजी की ही संभावना है।

निफ्टी के लिए बड़ा सपोर्ट अभी भी 25,150-25,200 के बीच बरकरार हैं, जबकि रजिस्टेंस 25,460-25,500 के आसपास स्थित है। मौजूदा रेंज से एक निर्णायक ब्रेकआउट बाजार की दिशा साफ कर सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।