Credit Cards

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

BSE पर Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया ने 2724 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Chennai Petro पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 676 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 720 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jun 23, 2025 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
UPL पर SAMCO Securities के ओम मेहरा ने 635 रुपये के लेवल पर 650 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया, EQUINOX Research के पंकज रांदड़ और SAMCO Securities के ओम मेहरा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY BSE


जतिन गेडिया ने इसमें 2724 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2850 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2650 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Chennai Petro

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 676 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 720 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY UPL

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 635 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 625 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Escorts Kubota

जतिन गेडिया ने इसमें 3297 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 3400 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 3250 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY MRPL

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 144 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 135 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 165 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Stocks to Trade: गिरते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gravita

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1686 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1640 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1850 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेडिया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Chambal Fertilizer

जतिन गेडिया ने इसमें 560 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 585 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 549 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY LIC

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 943 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 910 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SAMCO Securities के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Garden Reach Shipbuilders

ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 3383 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।