Credit Cards

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 3 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

FACT पर एंजेल वन के ओशो क्रिशन ने 717 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 755 रुपये के लक्ष्य के लिए 698 रुपये पर स्टॉपलॉस लगा कर खरीदारी करें। Tata Chemicals पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 962 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1025 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Nov 28, 2023 पर 12:48 PM
Story continues below Advertisement
RCF पर Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी ने 128 रुपये के लेवल पर 140 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते एंजेल वन के ओशो क्रिशन, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। आज के दिन तीनों एक्सपर्ट्स ने बाजार में बुलिश नजरिया अपनाते हुए स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। हर एक्सपर्ट् ने आज तीन-तीन स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी। जानते हैं इस हफ्ते में कमाई के लिए एक्सपर्ट्स ने किन नौ स्टॉक्स में कराई खरीदारी-

    Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

    एंजेल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY FACT


    ओशो क्रिशन ने इसमें 717 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 755 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 698 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Chemicals

    अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 962 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1025 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY RCF

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 128 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 140 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 123 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCON

    ओशो क्रिशन ने इसमें 169 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 185 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 163 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    बाजार में कंसोलिडेशन का मूड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, HPCL, Syngene और बिड़ला कॉर्प में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

    कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Apollo Tyres

    अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 417 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 408 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 448 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Tata Motor DVR

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 469 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 511 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 459 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    एंजेल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Cochin Shipyard

    ओशो क्रिशन ने इसमें 1136 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 1100 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।

    कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कमाईवाला स्टॉकः BUY Indiabulls Housing Finance

    अमोल अठावले ने इस स्टॉक में 186 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 198 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

    Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Metropolis Health

    प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 1690 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1870 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1630 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

    क्या हैं खेल के नियम

    ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

    इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।