ये 9 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, एक हफ्ते में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
IRFC पर LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे ने 190 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 204 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। EID Parry पर फिनबर्ग मैनेजमेंट की मधु बंसल ने 838 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 950 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते LKP सिक्योरिटीज के रुपक डे, EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ और मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY IRFC
रूपक डे ने इस स्टॉक में 190 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 204 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 186 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY EID Parry
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 838 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 795 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 1689 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1780 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1632 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY GE Shipping
रूपक डे ने इस स्टॉक में 1391 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1500 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1348 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Pipavav
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 235 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 255 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jubilant Food
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 592 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 645 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 581 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
LKP सिक्योरिटीज के रूपक डे का कमाईवाला शेयरः BUY Jindal Saw
रूपक डे ने इस स्टॉक में 5950 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 660 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 580 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
EQUINOX रिसर्च के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL
पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 264 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 250 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 295 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Triveni Engineering
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 419 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 448 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 410 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।