बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी दिख रही है। निफ्टी 25000 की दहलीज तक पहुंचा। आज बैंक शेयर दम दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी करीब 600 प्वाइंट उछल गया। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी रौनक देखने को मिली। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में मानस जायसवाल ने केनरा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने टाटा केमिकल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एलएंडटी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने आदित्य बिड़ला कैपिटल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Canara Bank
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Canara Bank स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 120 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 3.20 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1.90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने Tata Chemical पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Chemical में 1099 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1103 से 1110 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1088 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः L&T
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने L&T पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि L&T में 3721 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3650 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Aditya Birla Capital
मार्केट एक्सपर्ट हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से Aditya Birla Capital का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Aditya Birla Capital के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 224 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )